छिंदवाड़ा–मध्य प्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिला अध्यक्ष सतीश गोंडाने द्वारा बताया गया है कि प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 25 अगस्त 2023 को जिले के, न्यायालयीन कर्मचारी के अलावा, समस्त विभागों के अधिकारी कर्मचारी, लिपिक, कंप्यूटर ऑपरेटर, पटवारी राजस्व निरीक्षक , पेंशनर,कोटवार ग्राम सचिव संविदा कर्मी पंचायत कर्मी , स्थाई कर्मी दैनिक वेतन भोगी हैंडपंप टेक्नीशियन कोटवार आशा उषा कार्यकर्ता सहित, अपनी वेतन विसंगति, पदोन्नति ग्रेड पे में सुधार, पुरानी पेंशन बहाली ,केंद्र के समान आवास भत्ता, नियमितीकरण, पेंशनरों को महंगाई भत्ता एवं धारा 49 की समाप्ति, लिपिकों को मंत्रालय के समान ,समय मान वेतनमान दिए जाने, ग्रेड पे में सुधार ,सीपीसीटी की बाध्यता समाप्त किए जाने,आदि मांगों को लेकर अधिकारी कर्मचारी 1 दिन का अवकाश लेकर हड़ताल में शामिल होंगे । 21 तारीख को सभी कर्मचारी संघ की रात्रि में ली गई बैठक के बाद, 25 तारीख के आंदोलन हेतु आज सभी कारणों में जा जाकर,गेट टूगेदर कर्मचारी से उनके कार्यालय में जा जाकर कर्मचारियों को अवकाश का आवेदन भराए जाकर, आंदोलन में शामिल किए जाने का निवेदन किया गया है । साथ ही मुख्यमंत्री के छिंदवाड़ा भ्रमण के दौरान 24 अगस्त को फवारा चौक पर मुख्यमंत्री जी का अभिनंदन किया जाने और उन्हें 39 सूत्री मांगों का ज्ञापन सौंपा जाने का भी निर्णय लिया गया है इस हेतु जिला प्रशासन ने संयुक्त मोर्चा संगठन को फववारा चौक पर मुख्यमंत्री जी के अभिनंदन हेतु स्थान सुरक्षित किया है । जिले में कुल 63 विभागों में कार्यरत 1263 लिपिक एवं 19479 नियमित कर्मचारी एवं अधिकारी, साथ ही संविदा, स्थाई कर्मी, दैनिक दैनिक वेतन भोगी कोटवार,आउटसोर्स ,आंगनबाड़ी, पंचायत सचिव ग्राम सहायक, संविदा कर्मी, स्वास्थ्य संविदा कर्मी सहित करीब 7500 कर्मचारी दिनांक 25 अगस्त के आंदोलन में शामिल होंगे । दिनांक 25 अगस्त को सभी कर्मचारी अधिकारी कलेक्ट ग्राउंड के सामने प्रातः 11:00 बजे इकट्ठे होंगे एवं 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक मंची कार्यक्रम एवं धरना प्रदर्शन होगा स्वयं 4:00 बजे विशाल रैली कलेक्ट ग्राउंड से होते हुए बाबा साहब की प्रतिमा बस स्टैंड के पीछे से होते हुए फवारा चौक हनुमान मंदिर होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचेगी जहां जिला प्रशासन को 39 सूत्री मांगों का ज्ञापन सोपा जाएगा। मुख्यमंत्री द्वारा नियमित कर्मचारियों को किसी तरह का लाभ नहीं दिए जाने एवं बार-बार आंदोलन के बावजूद भी किसी प्रकार का मांगों के संबंध में निराकरण नहीं होने से कर्मचारी द्वारा आंदोलन का निर्णय लिया गया है। सभी ब्लॉकों में कर्मचारी संगठनों के ब्लॉकों के अध्यक्ष को भी संघ की ओर से निवेदन किया गया है कि वह भी आंदोलन में शत-प्रतिशत कर्मचारियों की सहभागिता सुनिश्चित करें । इस हेतु भी सभी कार्यालयों में गेट मीटिंग आयोजित की जा रही है । जिलाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री के 24 अगस्त को छिंदवाड़ा भ्रमण के दौरान भी उनका फवारा चौक में, कर्मचारियों को दिए गए चतुर्थ समय मान वेतनमान एवं महंगाई भत्ते के आदेश होने पर, अभिवादन किया जाकर , 39 सूत्री मांगों के संबंध में उन्हें अवगत कराया जाएगा । 24 अगस्त को भी सभी कर्मचारियों को फव्वारा चौक पर प्रातः 11:00 बजे उपस्थित होने का निवेदन जिलाध्यक्ष द्वारा किया गया है । दिनांक 25 अगस्त के एकदिवसीय आंदोलन को सफल बनाने के लिए वरिष्ठ कार्य अध्यक्ष डॉ एमके मौर्य जिला संयोजक, मुकेश खरे जिला महामंत्री संजय भावरकर, जिला सचिव रमेश शर्मा जिला सचिव, संयुक्त मोर्चा के संरक्षक, जितेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश राजपत्रित अधिकारी संघ,हेमंत चांद जी, प्रमोद कुमार शर्मा, आरजी चित्तवार, मालती सिंगारे, किरण शर्मा, दिनेश ठाकुर ,नारायण ढाकने ,तुकाराम दुर्गे, भू शंकर डेहरिया, कार्यकारी जिला अध्यक्ष शशि तिवारी जी मध्य प्रदेश शिक्षक संघ, श्याम कावेरी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश शिक्षक कांग्रेस श्री ठाकरे जी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश कर्मचारी कांग्रेस, श्री जीपी सोनी जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश तृतीय वर्ग शासकीय कर्मचारी संघ,श्री सुरेश सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश पटवारी संघ, प्रेमचंद लाडे जिला अध्यक्ष, श्री संजीव कपाले जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश लघु वेतन कर्मचारी संघ श्री अरविंद भट्ट महामंत्री राज्य अध्यापक संघ एवं जिला प्रभारी पुरानी पेंशन बहाली, श्री विनोद डेहरिया जिला अध्यक्ष पुरानी पेंशन बहाली श्री राघवेंद्र वसूले अध्यक्ष मध्य प्रदेश उच्च माध्यमिक शिक्षक संघ श्री आदेश सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष स्वास्थ्य प्रकोष्ठ जिला शाखा छिंदवाड़ा डॉक्टर नागेंद्र सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी संघ श्री वीरेंद्र मालवी जिला अध्यक्ष, श्री प्रशांत दोगे, नगर पालिका नगर निगम कर्मचारी संघ श्री अजय डेहरिया महासचिव जबलपुर संभाग अजेक्स, श्री शोभित श्रीवास्तव जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश संविदा अधिकारी कर्मचारी संघ श्री धीरज सरवन जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश स्वास्थ्य कर्मचारी संघ श्री खेमचंद माहौर जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश राजस्व निरीक्षक संघ श्री धर्मेंद्र सूर्यवंशी जिला अध्यक्ष आईटीआई तकनीकी कर्मचारी संघ श्री विनोद कुमार मुंगेर जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी संघ श्री अनूप धुर्वे मध्य प्रदेश वन परिक्षेत्र अधिकारी संघ श्रीमती इन कुशी कार्यकारी जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ श्री ताराचंद भलावी संयोजक अध्यापक संघर्ष समिति एवं प्रभारी पुरानी पेंशन बहाली मोहम्मद आरिफ कुरेशी जिला अध्यक्ष सहकारिता कर्मचारी संघ जयेस भारद्वाज जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश न्यायालय कर्मचारी संघ श्री संजय शुक्ला जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश पीएसी कर्मचारी संघ श्री दीपक भारती जिला अध्यक्ष वन एवं वन्य प्राणी संरक्षण कर्मचारी संघ श्री किशोर साहू जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश वन दैनिक वेतन भोगी स्थाई कर्मचारी संघ श्री नवदीप ऊचारिया अध्यक्ष मध्य प्रदेश फार्मासिस्ट संघ श्रीमती उषा पाल अध्यक्ष संविदा पर्यवेक्षक महिला बाल विकास श्री नीरज गोदरे जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश सफाई कर्मचारी संघ मनोज पांडे मध्य प्रदेश वाहन कर्मचारी संघ श्री दयानंद डेहरिया जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ, श्री राजिम कुरेशी प्रांत अध्यक्ष अध्यापक शिक्षक संघ, श्री रवि विश्वकर्मा जिला अध्यक्ष डीडब्ल्यूटीए संघ, श्री सजीर कादरी प्रदेश उपाध्यक्ष, अपाक्स, श्री संजय नारनवरे जिलाध्यक्ष पार्ट्स अपाक्स संघ, श्री मीर जाहिद अली जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश पेंशनर्स एसोसिएशन, जिला अध्यक्ष पशु चिकित्सा अधिकारी संघ, श्री राजेश पांडे आजाद शिक्षक संघ, श्री एस बी इवनाती जिलाध्यक्ष अजाक्स संघ, श्री जयेश भारद्वाज जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश न्यायालय कर्मचारी संघ, देवेश शर्मा हेमंत तिवारी दिनेश डेहरिया विनोद मालवीय आयुष, देवेश शर्मा, उपाध्यक्ष साधना राजोरिया, रितेश तिवारी सौरभ भार्गव, राजेश साहू, चंद्रेश विश्वकर्मा, मोहित सूर्यवंशी ,एवं सभी ब्लॉक एवं तहसील अध्यक्ष होने अनुरोध किया है कि 25 अगस्त को अधिक से अधिक अधिकारी एवं कर्मचारी गण अपना अवकाश आवेदन कार्यालय प्रमुख को सौंप कर आंदोलन एवं आयोजित रैली में शामिल होकर एक दिवसीय प्रदर्शन कार्यक्रम को सफल बनाएं । सतीश गोंडाने ,जिला अध्यक्ष मध्यप्रदेश अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा छिंदवाड़ा