मणिपुर मामले को लेकर ब्लॉक महिला कांग्रेस ने निकाली मौन रैली
चौरई : ब्लॉक कांग्रेस की महिला अध्यक्ष अंजली सोनी के नेतृत्व में मणिपुर में घटित तीन महिलाओं के साथ घटित शर्मनाक घटना के विरोध में चौरई थाना प्रभारी को ज्ञापन दिया गया और दोषियों पर कठोर से कठोर कार्यवाही फांसी जैसी सजा की मांग की गई। जिसमे ब्लॉक और नगर की महिलाए सामिल हुई जिसमे मुख्य रूप से उपस्थित रहे जिला पंचायत सदस्य ऋषि/हरिश्चंद्र पटेल ,नगर पालिका सांसद प्रतिनिधि कपिल वर्मा ,सचिन वर्मा , अभिषेक ब्लाक क्षेत्रीय अध्यक्ष सीमा चौरसिया ,भारती साहू ,सुनीता चौधरी ,उषा राज ,नगर अध्यक्ष ममता चौधरी,पल्लवी शर्मा,जूही सोनी , स्वेता रघुवंशी ,सविता यादव ,माया वर्मा ,छाया वर्मा, सुनीता यादव ,एवं बड़ी संख्या में कांग्रेस के महिला एवं पुरष कार्यकर्ता सामिल हुए।मीडिया प्रभारी राजेंद्र जघेला