छिन्दवाड़ा महिला कांग्रेस चौरई ने प्रदेश सरकार के नाम दिया ज्ञापन
महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष अंजली सोनी के नेतृत्व में क्षेत्र की आमजनता एवं महिलाओं के हित में पल्लवी शर्मा एवम सविता यादव ने वार्ड की समस्याओं को ले के प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंपा है जिसके मुख्य बिंदु नहर का पानी किसानों के खेत तक नही पहुंचना , तेजी से बढ़ती मंहगाई ,राशन कार्ड , मकान के पट्टा , वृद्धा पेंशन , सोसाइटी में हर महीने राशन नही दिया जाता , आदि अंजली सोनी ने तहसीलदार को इन समस्यायों से अवगत कराते हुए कहा की बार बार सिकायतों के बाद भी इन विषयों पर पूर्ण कारवाही नही की जा रही जिसके चलते महिलाए परेशानी का सामना कर रही है उचित कार्यवाही की मांग करते हुए श्रीमती सोनी ने कहा उपरोक्त मांगो को पूर्ण नही किया गया तो महिला कांग्रेस पार्टी द्वारा चौरई में भारी आंदोलन किया जाएगा ।