छिन्दवाड़ा जिले की शान रहे व ख्याति प्राप्त साहित्यकार एवं कवि स्वर्गीय केशरी चंद चंदेल की रचनाओं को देश के सुप्रसिद्ध गज़ल गायक अहमद हुसैन और मोहम्मद हुसैन ने अपनी आवाज दी है श्री चंदेल की 8 रचनाओं को उन्होंने अपने सुरों से नवाजा इसमें से पांच रचनाएं अशआर ए अक्षत एल्बम में शामिल की है उल्लेखनीय है कि श्री चंदेल को का जन्म जिले के चौरई में 1940 में हुआ था उनके दो काव्य संग्रह उजालों का कारवा एवं
जिंदगी के अंतराल प्रकाशित हो चुके हैं उनके प्रकाशित दोनों काव्य संग्रह में से चुनिंदा 8 रचनाओं को उस्ताद अहमद हुसैन मोहम्मद हुसैन ने संगीतबद्ध करके अपने सुरों से सजाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here