छिंदवाड़ा।। अवैध रूप से कॉलोनी काटने वालों पर अब गिरेगी गाज , क्योंकि निगम आयुक्त छिंदवाड़ा ने इस पर संज्ञान लेते हुए कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है। छिंदवाड़ा में जिस तरह से कई जगह पर बिना अनुमति के अवैध रूप से प्लाट काटे जा रहे है , जिसकी शिकायत लगातार निगम को मिल रही थी । निगम कमिश्नर राहुल सिंह ने इन अवैध रूप से कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने का निर्णय लिया है ।
नगर निगम अब बिना अनुमति लिए कॉलोनी काटने वालों का सर्वे कर उनके खिलाफ FIR करने का मन बना चुका है और ऐसे कॉलोनाइजर जिन्होंने अवैध रूप से कॉलोनी काटे हैं उनके खिलाफ नगरनिगम जल्द मामला दर्ज कर सकती है।