छिंदवाड़ा:- छिंदवाड़ा स्थित मेडिकल कॉलेज में आज
यातायात जागरूकता सप्ताह का समापन रखा गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप से पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विवेक अग्रवाल ,आरटीओ निशा चौहान, सीएमएचओ डॉ गिरीश चौरसिया एवं सड़क सुरक्षा समिति के सभी सदस्यों ने शिरकत की।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में विभिन्न स्कूलों के प्राचार्य, शिक्षकगण ,बस यूनियन के अध्यक्ष सहित अन्य सभी बस संचालक, ट्रक यूनियन अध्यक्ष, छोटे वाहनों के संचालक, यातायात जागरूकता के लिए काम करने वाली संस्था – ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन छिंदवाड़ा के सभी वॉलिंटियर्स, स्कूल में पढ़ने वाले छात्र – छात्राओं के अभिभावक गण उपस्थित हुये।
सड़क सुरक्षा – जीवन रक्षा की थींम के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ डीएसपी ट्रैफिक श्री सुदेश सिंह द्वारा किया गया, जिसके उपरांत आरटीओ श्रीमती निशा चौहान द्वारा रोड एक्सीडेंट्स को जीरो करने के लिए विजन जीरो पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन दिया गया।
और बताया गया कि किस प्रकार 4 मूलभूत सिद्धांतों के आधार पर दुर्घटनाओं में कमी ला लाई जा सकती है ,सभी स्टेक होल्डर्स से अनुरोध किया गया की दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये सभी का समेकित प्रयास आवश्यक है।
हम सभी को शपथ लेनी होगी कि बिना हेलमेट , बिना सीट बेल्ट वाहन संचालन नहीं करेंगे और यातायात नियमों का पालन करेंगे एवं परिवार के सभी सदस्यों को इस विषय में समझाएंगे, इसके उपरांत स्कूल बस हेतु माननीय सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन एवं गुड सेमेरिटन योजना के बारे में बताते हुए सभी लोगों को नेक व्यक्ति बनने अर्थात गोल्डन आवर के समय किसी घायल की मदद कर सरकार द्वारा 5000 का इनाम प्राप्त करने संबंधी योजना के बारे में बताया।
सीएमएचओ एवं उनकी टीम द्वारा दुर्घटना के समय घायल व्यक्ति को किस तरह की सहायता की जाए इसका लाइव डेमोंसट्रेशन अभिनय के माध्यम से प्रस्तुत किया, इसके उपरांत डीएसपी ट्रैफिक श्री सुदेश सिंह द्वारा अपने संबोधन में लगातार हुए सड़क दुर्घटना के विषय में समस्त वर्षों के दुर्घटना के आंकड़े लाइव टीवी प्रोजेक्टर के माध्यम से एवं दुर्घटनाओं का लाइव प्रसारण दिखाया गया।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस सदन में उपस्थित समस्त जनमानस से डीएसपी ट्रैफिक द्वारा वाहन चालन व दुर्घटनाओं को रोकने इत्यादि के परिप्रेक्ष्य में सुझाव भी लिए गए , कार्यक्रम में सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में जिन लोगों ने सराहनीय कार्य करते हुए नियमों का पालन किया है उन्हें प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया गया।
कार्यक्रम के अंत में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा रोड पर वाहन संचालन संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी देते हुए सभी लोगो को इस विषय मे गंभीरता से नियमो का पालन करने की हिदायत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।