सिन्धी समाज के इष्ट देव भगवान झुलेलाल जी का चालीसा पर्व विगत चालीस दिनों से झुलेलाल मंदिर मोहन नगर, में बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा था, ,,इन दिनों रोज़ ही सुबह शाम भजन कीर्तन,आरती, पल्लव ,अरदास,प्रसाद वितरण का कार्यक्रम भारी संख्या में भक्तजनों द्वारा किया जाता रहा ,,,प्रत्येक शुक्रवार को व्रद्धा आश्रम, मूक बधिर बच्चो को मिठाई, भोजन का वित्रकन किया गया जिसमे समाज का सभी वर्ग भारी संख्या में मौजूद रहा,,,कल दिनांक 24/08/2022 को सतना वाले संतो को आगमन हुआ उनके भव्य स्वागत के उपरांत रात्री को व्रतधारियों के द्वारा सपरिवार ज्योत बहिराणा साहिब की पूजा पाठ की गई ,,,तत्पश्चात आमंत्रित संतो के द्वारा दिव्य सत्संग किया गया, देर रात भक्तों की भारी भीड़ में भगवान झुलेलाल जी को छप्पन तरह के प्रसाद का भोग लगाया गया,,,, आज सिन्धी समापन पर्व में विगत चालीस दिनों से प्रज्जलित अखंड ज्योत, स्थापित कलश के साथ साथ पूज्य बहिराणा साहिब की पूजा पाठ आरती, अख्खा , पल्लव अरदास,मनोकामनाके साथ भक्तजनों की भारी संख्या , भारी संख्या में समाज के बुजुर्ग, महिला, बच्चे मौजूद रहे ,,,जिसमे भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष श्री बन्टी साहू, रोहित पोफली, अंकुर शुक्ला एवं अन्य मित्रो के साथ झुलेलाल मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर समाज के इष्टदेव के दर्शन लाभ लिए,,,इसके अलावा वार्ड की श्रीमती शिवानी बंटी सक्सेना अपने परिवार के साथ शामिल हुई पूर्व पार्षद नितिन खंडेलवाल, श्रीमती रीत सन्नी लालवाणी सपरिवार उपस्थित रहे,,,जिसके उपरांत सर्व समाज की उन्नति के लिए बहिराणा साहिब की पूजा अर्चना कर सभी ने सस्वादिष्ट नाश्ते का लुत्फ उठाया,सिन्धु भवन में दोपहर 12 बजे से शाम पांच बजे तक महाप्रसाद भंडारा साहिब आम लंगर का आयोजन किया गया ,,,जिसमे लगभग 3000 लोगो द्वारा भोजन ग्रहण किया गया,,,, जिसके उपरांत समाज के सभी बुजुर्ग, युवा महिला शक्ति, बच्चो ने मोहन नगर से एक भव्य शोभायात्रा प्रारम्भ की गई ,,,,जिसमे भगवान झुलेलाल जी का बहिराणा साहिब , अखंड ज्योत,के साथ बैंड बाजा,लाइटिंग भक्ति गीतों के साथ सभी भक्त जन हर्षोल्लास, से झूमते नज़र आये,,,शोभायात्रा में उपस्थित भारी संख्या में लोगो का कई जगह स्वागत किया गया ,,,,शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरते हुए,,,,इस शोभायात्रा का समापन रात्रि 9 बजे समस्त भारत वर्ष में रहने वाले सभी धर्म के व्यक्तियों के सुख,शांति,समृद्धि की अरदास कर अखंड ज्योत साहेब का विसर्जन किया गया एवं वही पर महाप्रसाद वितरण कर सभी को समापन की बधाई दी गई