छिंदवाड़ा जिले के कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार यातायात जागरूकता (रोड सेफ्टी ) की बैठक में लिए गए निर्णय को ध्यान में रखते हुए आज स्थानीय चौरई विधानसभा के रिंग रोड एवं मंडी क्षेत्र पर पहुंचकर छिंदवाड़ा आरटीओ श्रीमती निशा चौहान एवं यातायात टी आई शकुंवर सिंह उदेे और यातायात जागरूकता के लिए काम करने वाली संस्था ट्रैफिक एंड रोड सेफ्टी फाउंडेशन छिंदवाड़ा के सभी वॉलिंटियर्स एवं पदाधिकारियों के द्वारा बिभिन्न यात्री बसों,ट्रको,ट्रैक्टर ट्रालियो,ऑटो इत्यादि में रात में एवं धुंद ( कोहरा ) के समय होने वाली दुर्घटनाओं के मद्देनजर लगभग 50 ट्रेक्टर ट्रालियो मे रेडियम पट्टी लगाकर लोगों को जागरूक किया गया और वाहन संचालको को हिदायत दी गई कि वाहन शहरी क्षेत्र एवं घनी आबादी वाले क्षेत्रों में अपने अपने वाहन धीमी गति से चलाएं और अपने वाहनो के समस्त दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस एवं अन्य सभी जरुरी दस्तावेज साथ में रखते हुए ड्राइव करें!