Slow किया गया cctv फुटेज
ओरिजिनल cctv फुटेज
छिंदवाड़ा- छिंदवाड़ा में पांढुर्णा थाने में पदस्थ ASI सौरव राजपूत की सड़क हादसे में मौत हो गई। अब इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरा घटना साफ तौर पर दिखाई दे रहा है। इस दर्दनाक हादसे का दृश्य CCTV कैमरे में कैद फुटेज में आप देख सकते है । इस फुटेज में दिख रहा है कि ASI सौरव राजपूत मोबाइल पर बात करते हुए सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक से एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि वह हवा में उछलकर दूर जा गिरे । स्थानीय लोगों ने तुरंत सौरभ को जिला अस्पताल पहुंचाया , लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। ये घटना नागपुर रोड पर स्थित पेट्रोल पंप के सामने की है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षक आशीष कुमार ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास लगे CCTV कैमरों को देखा। पुलिस मामले की जांच कर रही है और CCTV फुटेज से फरार वाहन की तलाश तेज कर दी गई है।







