खिलाड़ियों को मिल रहा प्रोत्साहन : बंटी विवेक साहू

सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित अखिल भारतीय रैपिड रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में शामिल हुए सांसद

छिन्दवाड़ा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में खेल और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए लगातार विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है। भाजपा सरकार में देश, प्रदेश और जिले में पारंपरिक खेलों को अधिक महत्व दिया जा रहा है।

जिसका परिणाम है कि आज प्रतिभावान खिलाड़ी राज्य, राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देकर अपना और देश का नाम रोशन कर रहे है। यह बात सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत न्यू पंजाब लॉन छिन्दवाड़ा में आयोजित अखिल भारतीय रैपिड रेटेड शतरंज प्रतियोगिता में भाग ले रहे खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए उनसे मिलकर उनका उत्साह वर्धन किया। इस प्रतियोगिता में मध्यप्रदेश के अलावा देश के विभिन्न प्रांतों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।
इस अवसर पर सांसद साहू ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लेते हुए शतरंज की चाले भी चली। जिसमें उन्होंने शतरंज की गोटियों के माध्यम से अपने दांव पेंच लगाए। सांसद को शतरंज खेलता देख वहां मौजूद खिलाड़ी और आमजन रोमांचित दिखाई दिए। इस अवसर पर महापौर विक्रम सिंह अहके, भाजपा के पूर्व ज़िला महामंत्री टीकाराम चंद्रवंशी, परमजीत सिंह विज, राजू नरोटे, दारा जुनेजा, अलकेश लांबा, रिज़वान कुरैशी, जगेंद्र अल्डक, मनोज सक्सेना, गयासुद्दीन पाशा, विश्वेंद्र सिंह बैस के अलावा बड़ी संख्या में खिलाड़ी, खेल प्रमोटर, शतरंज प्रेमी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here