छिन्दवाड़ा- NBMF यानि मध्यप्रदेश पुलिस सूबेदार स्वर्गीय नरेंद्र सिंह बैस मेमोरियल फाउंडेशन छिंदवाड़ा वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकॉर्डस यूनाइटेड किंगडम लंदन से विश्व रिकॉर्ड प्राप्त एक राष्ट्रीय सामाजिक संस्था है जिसके माध्यम से वर्ष 2014 से लगातार खेलकूद एवं समाजसेवी गतिविधि की जाती रही है, इसी कड़ी मे संस्था की वुमन युथ विंग द्वारा रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर आमजन के शांतिपूर्ण त्यौहार मनाने मे मेहनत के साथ कर्तव्य निर्वहन कर रही छिंदवाड़ा पुलिस की कर्तव्य निष्ठां को सम्मान देते हुए सुरक्षा बंधन के उद्देश्य के साथ सड़क, चौक, चौराहो एवं थाने मे 24 घंटे ड्यूटीरत पुलिस कर्मियों को दिनांक 9 अगस्त 2025 को NBMF वूमनविंग छिंदवाड़ा द्वारा तिलक अभिनन्दन करके, रुमाल, श्रीफल भेंट कर, मुंह मीठा कराते हुए सुरक्षा बंधन के रूप मे रक्षा सूत्र बांधा गया।

इस अवसर पर संस्था की सक्रिय सदस्य सुश्री आस्था गुप्ता, चित्रा गुप्ता, रिया खातरकर एवं आर्ची चौरसिया के द्वारा संस्था के संस्थापक/चैयरमेन मध्यप्रदेश पुलिस के DSP प्रदीप वाल्मीकि “सतपुड़ा सिंघम” के नेतृत्व मे सर्वप्रथम छिंदवाड़ा नगर के इंदिरा तिराहा एवं थाना कोतवाली मे जाकर मोके मौजूद ड्यूटीरत पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी गण की सूनी कलाई पर सुरक्षा बंधन के रूप मे रक्षा सूत्र बांधे।

संस्था के संस्थापक Dsp प्रदीप वाल्मीकी ने इस कार्यक्रम का उद्देश्य बताते हुए जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि “ देशभक्ति जनसेवा” मे प्राण प्रण से दिन रात सतत लगे रहते पुलिसकर्मी जहां विभिन्न ड्यूटी मे अपने परिवार के साथ समय पर त्योंहार नहीं मना पाते, बल्कि आमजन के अमन चैन औऱ उनके तीज त्यौहार सुख शांति पूर्वक मनाये जाने के लिए अपना 24 घंटे अर्पण करते है इन्ही के समर्पण, कर्तव्य को सम्मान देने के लिए आज यह सुरक्षा बंधन का कार्यक्रम सामुदायिक पुलिशिंग के अंतर्गत नवाचार के रूप मे आयोजित किया गया, ताकि आमजन के मध्य पुलिस का त्याग, समर्पण आलोकित हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here