छिंदवाड़ा- यूं तो दुनिया में हर रिश्ते की अपनी अहमियत होती है, लेकिन भाई बहन का रिश्ता बड़ा अनमोल होता है। न कोई दौड़, न कोई होड़। हर रिश्ते की अहमियत समझकर उसे दिल से निभाना एक नेक दिल इंसान की पहचान होती है। हर रिश्ते को दिल से निभाने के मामले में लोकप्रिय सांसद बंटी विवेक साहू का व्यक्तित्व अनुकरणीय है। वे पिछले कई वर्षों से जिले की बहनों से राखी बंधवाकर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं।
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी रक्षा बंधन के अवसर पर सांसद बंटी विवेक साहू बहनों से राखी बंधवाकर उनसे आशीष ग्रहण करेंगे। रक्षा बंधन के पावन अवसर पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन 9 अगस्त को प्रातः 10 बजे वार्ड नंबर 16 कुसमेली टेकड़ी में किया गया है। इस दौरान सांसद साहू बहनों से रक्षा सूत्र बंधवाने एवं उनका आर्शीवाद लेने के लिए कुसमेली टेकड़ी में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचेंगे। सिर्फ इतना ही नहीं इस मुख्य कार्यक्रम के अलावा अन्य कई स्थानों पर भी सैंकड़ों बहनें अपने लाड़ले भाई बंटी विवेक साहू को रक्षा सूत्र बांधेगी।
सांसद साहू का मानना है कि भाई-बहन का रिश्ता उस फुलवारी की तरह होता है जिसमें सम्मान और प्रेम की बुनियाद पर आत्मीयता का संकल्प फलता- फूलता है। भाई-बहन संघर्ष के साथी होते हैं, स्मृतियों के हमराही भी और संगवारी के खेवैया भी। सांसद बंटी विवेक साहू कहते हैं कि चोट भाई को लगे दर्द बहन को होता है और बहन की रक्षा में हर वक्त भाई खड़ा होता है। बहन में माँ की ममता होती है तो भाई में पिता का प्यार होता है। उल्लेखनीय है कि रक्षा बंधन त्यौहार भाई बहनों को स्नेह की डोर से बांधता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here