छिंदवाड़ा- 27 अप्रैल 2025 को नेपाल देश की , नेपाल जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष त्रिभुवन नाथ पाठक और राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) इंजीनियर राजीनंद प्रसाद चौधरी द्वारा छिंदवाड़ा जिले के नितिन बात्री को नेपाल जनता पार्टी का अंतर्राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त किया गया है। नितिन बात्री की इस उपलब्धि और सफलता से छिंदवाड़ा जिले के साथ ही मध्यप्रदेश और संपूर्ण देश गौरवान्वित हुआ है। अंतर्राष्ट्रीय संयोजक के रूप में नितिन बात्री जहां भारत के साथ ही नेपाल जनता पार्टी के उद्देश्यों व हितों को पूरा करने और सनातन मूल्यों को वैश्विक स्तर पर बढ़ावा देने का कार्य करेंगे, वहीं अंतर्राष्ट्रीय मंच पर लोगों के हितों को प्रतिनिधित्व देने व उनके हितों की रक्षा के लिये निरंतर कार्य करेंगे। उल्लेखनीय है कि छिंदवाड़ा जिले के विकासखंड परासिया के ग्राम रावनवाड़ा में जन्मे नितिन बात्री छिंदवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक 9 लहगड़ुआ के निवासी हैं और वर्तमान में दिल्ली में निवासरत हैं। उनके स्व.पिता सुरेश बात्री डब्ल्यू. सी.एल.से सेवानिवृत्त हुये थे और उनका छोटा भाई श्री नितेश बात्री लहगड़ुआ में ही निवासरत हैं।
ज्ञातव्य है कि नितिन बात्री ने नागपुर से एम.बी.ए.किया है और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय दिल्ली की स्वायत्त संस्था सी.डी.सी.द्वारा प्रबंधन परामर्श कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण किया है। 15 वर्षों की कड़ी मेहनत के बाद अमेजन से उनकी पुस्तक “द सीक्रेट लेम्प आफ ए 100 बिलियन फार्च्यून” (The Secret Lamp Of A 100Billion Fortune) प्रकाशित हुई है जिसकी देश के कई केबिनेट मंत्रियों व बुद्धिजीवियों ने सराहना की है। वे पावर ग्रिड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया के आल इंडिया पावर ग्रिड सुपरवाइजर एसोसिएशन के संरक्षक रहे हैं और जूनियर आफिसर्स एसोसिएशन की स्थापना में भी उन्होंने संस्थापक सदस्य के रूप में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुये प्रबंधन के साथ क्षेत्रीय बैठकों व अन्य गतिविधियों का संचालन भी सुनिश्चित कराया है। समाज सेवा के क्षेत्र में उन्होंने कई व्यक्तियों का इलाज कराने के साथ ही उनकी समस्याओं को दूर करने में अहम भूमिका निभाई है। नितिन बात्री ने नई दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय से भारतीय जनता युवा मोर्चा के स्टडी सर्कल से अपने राजनैतिक करियर की शुरुआत की और युवाओं के साथ “विकास की राजनीति” कार्यक्रम का बेहतर समन्वय किया।उन्होंने बीजेपी रिटेल में एफडीआई के खिलाफ और “विरोध क्यों है?” विषय पर भी काम किया जिसकी सभी शीर्ष नेताओं ने सराहना की।भाजपा दिल्ली प्रदेश (मजदूर मोर्चा) के वे पूर्व मीडिया प्रभारी और प्रदेश सचिव भी रहे।संस्कार व संस्कृति की रक्षा और समाज को शक्तिशाली बनाने का कार्य करने वाले संगठन देवालय संघ के वे राष्ट्रीय प्रभारी हैं।अच्छे नेतृत्व गुणों से अपनी जिम्मेदारियों का अनुपालन करते हुये दिल्ली प्रदेश की ओर से जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विदेश प्रवास से लौटने पर स्वागत के दौरान उन्होंने नारा लगाया कि “मोदी जी दुनिया को जीतेंगे” तो प्रधानमंत्री मोदी ने उनके हाथ का दो बार स्पर्श करते हुये अभिवादन किया जिससे यह क्षण उनके लिये स्मरणीय बन गया और वे उत्साह से भर उठे। स्टेच्यू आफ यूनिटी के कार्यक्रम में भी दिल्ली में जब पहली बार स्व.अरुण जेटली के राजनीतिक सचिव के माध्यम से उन्हें एक ऐसी जिम्मेदारी मिली जो किसी अति विश्वसनीय व्यक्ति को ही दी जा सकती है, तो इस जिम्मेदारी को अच्छी तरह से निभाकर वे अपनी विश्वशनीयता पर खरे उतरे। बात्री नेपाल भारत विश्व विकास मंच के उपाध्यक्ष के रूप में नेपाल के काठमांडू की यात्रा कर चुके हैं तथा उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री, पूर्व उप प्रधानमंत्री और सर्वदलीय नेताओं से मुलाकात कर नेपाल के लोगों के हितों पर चर्चा की है।उन्होंने अपनी इस उपलब्धि और सफलता का श्रेय अपने माता-पिता को दिया है।
Home Chhindwara News छिंदवाड़ा के नितिन बात्री हुए नेपाल जनता पार्टी के अंतर्राष्ट्रीय संयोजक नियुक्त...







