छिन्दवाड़ा – हमारे समाज मे शिक्षको को बहुत ऊँचा स्थान प्राप्त है लेकिन कुछ शिक्षक द्वारा कलंकित कर दिया जाता है। ऐसे ही एक नाबालिग छात्रा के साथ एक शिक्षक ने छेड़छाड़ किया , जिसकी रिपोर्ट थाना में हुई है । दिनांक 26/04/2025 को प्रार्थिया (नाबालिग) ने रिपोर्ट किया कि कक्षा 9 वीं की छात्रा है, स्कूल के शिक्षक शेख अयूब अंसारी ने प्रार्थिया को पढाई करने के लिये दिनांक 22/04/2025 से घर पर बुला रहे थे, दिनांक 26/04/2025 को आरोपी शेख अयूब अंसारी ने इंग्लिश की किताब देने के बहाने प्रार्थिया को अपने घर पर बुलाया, और बुरी नियत से हाथ पकडकर छेडछाड किया। रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध नाबालिग से छेडछाछ की विभिन्न धाराओं पर (पाक्सो एवं SCST Act ) अपराध पंजीबद्ध किया जाकर आरोपी शेख अयूब अंसारी उम्र -37 वर्ष , निवासी सिंगोडी (अमरवाडा) जिला छिंदवाड़ा को पुलिस टीम द्वारा चंद घंटों में गिरफ्तार कर न्यायालय (पाक्सो एक्ट) छिंदवाडा के समक्ष प्रस्तुत किया गया, न्यायालय द्वारा आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।
गिरफ्तार आरोपी – शेख अयूब अंसारी पिता शेख शेर खान उम्र 37 वर्ष निवासी सिंगोडी (अमरवाडा) जिला छिन्दवाड़ा
पुलिस टीम – निरी राजेन्द्र धुर्वे थाना प्रभारी अमरवाडा, चौकी प्रभारी सिंगोडी उप निरी पंकज राय, आरक्षक इकलेश, आरक्षक पीयुष, आरक्षक उमाशंकर, म.आर. दिव्या बिसेन की विशेष भूमिका रही!!