छिन्दवाड़ा।। पुष्पा फ़िल्म से पूरे देश मे मशहूर एक्टर अल्लू अर्जुन की एक झलक पाने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ती है । पुष्पा के गेटअप के साथ अल्लू अर्जुन व श्रीवल्ली की कॉपी डांस परफार्मेन्स करने छिन्दवाड़ा के श्री बालाजी वाटरपार्क आ रहे है। श्री बालाजी वाटर पार्क में डीजे के संग इन कलाकारों के साथ लोग मस्ती करते नजर आएंगे । अंतराष्ट्रीय गायक अभिजीत भी अपने गानों से लोगो का मनोरंजन करेंगे।
बालाजी वाटरपार्क जो कि महाकौशल का एक बड़ा वाटरपार्क है , जिसमे वेव पूल के साथ बड़े राइड उसमे शामिल है । 27 तारीख रविवार के दिन बालाजी वाटरपार्क में होने जा रही मस्ती, धूम , डांस का कॉकटेल अल्लू अर्जुन व श्रीवल्ली की कॉपी के साथ मस्ती और हंगामे के लिए हो जाए तैयार।
