
छिंदवाड़ा – माधव स्मृति न्यास छिंदवाड़ा द्वारा लोगों को स्वास्थ्य लाभ पहुंचाने के लिए निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन स्थानीय वार्ड क्रमांक 10 ख़ापाभाट के शासकीय माध्यमिक शाला परिसर में संपन्न हुआ । शिविर का प्रारंभ भारत माता के पूजन से प्रारंभ हुआ इसके बाद, शहीद भगत सिंह के बलिदान दिवस पर उन्हें याद कर पुष्प अर्पित किए गए , साथ ही माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर श्री गुरु जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित किए गए । सिविल का उद्घाटन छिंदवाड़ा इंस्टीट्यूट आफ मेडिकल साइंस के डीन श्री अभय कुमार सिन्हा एवं छिंदवाड़ा एसडीम सुधीर जैन द्वारा किया गया

शिविर प्रारंभ होते समय उपस्थित अतिथियों का सम्मान न्यास के अध्यक्ष भजनलाल चोपड़े एवं सचिव मंगलदास केसरवानी द्वारा किया गया इसके बाद उपस्थित सभी अतिथियों एवं न्यास के सदस्यों द्वारा शिविर में सेवाएं दे रहे सभी विख्यात चिकित्सकों को शाल श्रीफल देकर सम्मान किया गया । शिविर में डॉक्टर घनश्याम दुबे डॉक्टर बीएस भलावी डॉक्टर नरेंद्र हनोते डॉक्टर पंकज भूतड़ा डॉ गोविंद कावरेती डॉक्टर मयंक साहू डॉ दिनेश ठाकुर डॉ अजीत वानखेड़े डॉ वतन मोहन राजा डॉ कविता मेश्राम डॉ अमर बघेल डॉक्टर सुकांत श्रीवास्तव डॉक्टर नितिन टेखरे डॉक्टर दशरथ साहू डॉक्टर नीरज विश्वकर्मा आदि चिकित्सको ने अपनी सेवाएं दी । शिविर में सभी चिकित्सकों द्वारा उपचार कर निशुल्क दवाइयां सभी मरीजों को उपलब्ध कराई गई। शिविर में निशुल्क शुगर एवं बीपी की जांच की गई एवं अत्याधुनिक मशीनों द्वारा नेत्रों की जांच कर नंबर निकाले गए एवं चिन्हित मरीजों को निशुल्क चश्मा दिए गए । शिविर में खापाभाट क्षेत्र के 453 लोगों ने अपना उपचार कराया एवं दवाइयां प्राप्त की । शिविर में न्यास के डॉ गगन कोल्हे प्रदेश चेयरमैन रेड क्रॉस , कोषाध्यक्ष विवेक पोफली , सहसचिव अंशुल शुक्ला, न्यासी अमोल डबली , शिप्रा गुप्ता , एवं विनोद विश्वकर्मा , राजेंद्र वर्मा , नंदू निर्मलकर , अभिषेक ठाकुर , अभिषेक डेहरिया एवं बड़ी संख्या में स्वयंसेवक , स्थानीय नागरिक एवं स्वास्थ्य कर्मचारी उपस्थित हुए ।







