
दिनांक- 21.03.2025 को प्रार्थी अमित पिता प्रदीप राय उम्र 45 साल निवासी बुधवारी बाजार छिंदवाड़ा ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई कि सोसल मिडिया पर VOILA QUEST टूरिज्म टूर पैकेज संचालक हिमांशु शर्मा निवासी भोपाल के द्वारा टूर पैकेज बुक किया जाता है जो प्रार्थी द्वारा दिनांक- 16.02.2025 को हिमांशु शर्मा से फोन पे बात कर गुवाहटी जाने के लिये फ्लाइट की चार टिकिट पचास हजार रूपये में दिनांक- 03.03.2025 की बुक करवाते हुये हिमांशु शर्मा के बारकोड पर प्रार्थी के द्वारा यूपीआई के माध्यम से पचास हजार रूपये ट्रांसफर किये गये हिमांशु शर्मा के द्वारा प्रार्थी कि न तो टिकिट बुक की और ना ही पचास हजार रूपये वापस किये प्रार्थी के द्वारा कई बार कॉल एवं मैसेज के माध्यम से हिमांशु शर्मा से रूपये वापस मांगे गये लेकिन हिमांशु शर्मा द्वारा रूपये वापस नहीं किये गये । हिमांशु शर्मा द्वारा बेईमानी की नियत से टिकिट बुक करने के नाम पर रूपये लेकर धोखाधड़ी करने पर अपराध क्रमांक- 166/2025 धारा- 318(4)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । घटना की जानकारी तत्काल श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय को दी गई । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अजय पाण्डेय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमान अवधेश प्रतापसिंह द्वारा स्पष्ट निर्देश जारी किये गये है कि इस प्रकार के ऑनलाइन प्लेटफार्म के माध्यम से लोगो को झांसे में लेकर धोखाधड़ी करने वाले व्यक्तियो के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जावे । थाना प्रभारी कोतवाली उमेश कुमार गोल्हानी द्वारा तत्काल सउनि0 ब्रिजेश रघुवंशी के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम को आरोपी को पकड़ने के लिये भोपाल रवाना की गई। पुलिस टीम के द्वारा भोपाल जाकर आरोपी हिमांशु पिता विनोद शर्मा उम्र 32 साल निवासी रामानंद कॉलोनी लालघाटी भोपाल जिला भोपाल को उसके ऑफिस से पकड़कर पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपी से पुलिस ने VOILA QUEST कंपनी का रजिस्ट्रेशन, VOILA QUEST की सील आरोपी के द्वारा चलाये जा रहे दो मोबाइल फोन जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी का बैंक खाता फ्रिज किया जा रहा है।
गिरफ्तार आरोपी – 01 हिमांशु पिता विनोद शर्मा उम्र 32 साल निवासी रामानंद कॉलोनी लालघाटी भोपाल जिला भोपाल जप्त मशरूका – VOILA QUEST कंपनी का रजिस्ट्रेशन, VOILA QUEST की सील कुल नगदी रकम 50,000 रूपये के।
महत्वपूर्ण भूमिका – आरोपी को पकडने में निरीक्षक उमेश कुमार गोल्हानी , सउनि ब्रिजेश रघुवंशी, सउनि0 अमित कुमार यादव,प्रआर. 98 रविन्द्र ठाकुर, आर. 857 शैलेन्द्र राजपूत , सायबर आरक्षक आदित्य रघुवंशी,नितिन की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।
—-00—–







