छिंदवाड़ा ।। बढ़ती ज़रूरतों के बीच आज दुनिया के पास वक़्त का अभाव है, ऐसे में समाज को सही दिशा – विचार को ध्यान में रख कर छिन्दवाड़ा ज़िले के सुप्रसिद्ध गायक, अभिनेता बादल भारद्वाज, सागर भारद्वाज तथा कोमल वर्मा मिलकर प्रेरणादायक, सकारात्मकता, आत्मविश्वास आदि के शॉर्ट वीडियो बनाते है , इंस्टाग्राम और यूट्यूब के लिए । जिसके माध्यम से वे समाज में सकारात्मक संदेश पहुँचाते है । आज बादल भारद्वाज, सागर भारद्वाज तथा कोमल वर्मा की बनायी रील इंस्टाग्राम पर देश ही नहीं विदेशों तक में सराही जा रही है। पिछली रील के सन्देश को लोग़ो ने खूब सराहा और कई कॉल आते जा रहे है । इस रील को 1 करोड़ 4 लाख से अधिक लोग देख चुके है । इससे कहीं अधिक बड़ी बात यह रही की देश तथा विदेश से लोग़ो ने कॉल कर इस तरह के सन्देश देने वाली रील लगातार बनाने का आग्रह किये गए। छिन्दवाड़ा मध्यप्रदेश के बादल भारद्वाज , सागर भारद्वाज तथा कोमल वर्मा द्वारा बनायी गयी रील आप इन @ibadalbhardwaj @mr.sgr04 @beingkbv इंस्टाग्राम पेज पर देखेंगे तो उच्च तकनीक भावात्मक संवाद तथा जीवनोपयोगी संदेश आपको बार – बार सभी रील को देखने पर मजबूर कर देंगे ।