आज होलिका दहन के अवसर पर छिंदवाड़ा शहर के विभिन्न स्थानों पर होलिका दहन किया
जाएगा, जिसके लिए शहर के कई स्थानों में तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। होलिका दहन बुराई पर सच्चाई की जीत का संदेश देता है । इस अवसर पर छिंदवाड़ा के छोटी बाजार, चार फाटक, नरसिंहपुर नाका, चित्रकूट कॉम्प्लेक्स , नागपुर नाका, गुलाबरा और लालबाग सहित कई क्षेत्रों में विशेष आयोजन के साथ होलिका दहन जाएगा ।
जहाँ छिंदवाड़ा के छोटी बाजार स्थित होलिका आकर्षण का केंद्र बना है । यहाँ होलिका 31 फीट ऊंची है जो आकर्षण का केंद्र बन रही है । छोटी बाजार के इस 31 फीट ऊंची होलिका का
दहन को लेकर लोगों में बहुत उत्साह है । यहाँ खिलौनों की और खाने पीने की दुकान भी सजी है।
इसके अलावा छिंदवाड़ा के अलग अलग स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा । जहा चार फाटक में इस बार भी गोबर के उपलों से होलिका दहन किया जाएगा । पिछले 15 सालों से पर्यावरण संरक्षण के संदेश के साथ कंडे की होली जलाई जा रही है| यह परंपरा अब शहर में
पहचान बन चुकी है।