छिंदवाड़ा- देश भर में मशहूर होने हो चुकी छिंदवाड़ा की रंगमंच में हर वर्ष की तरह इस बार भी रंग पंचमी पर छिंदवाड़ा ऐतिहासिक करने की तैयारी है । छिंदवाड़ा के महाराजा समिति के वरिष्ठ सदस्य अमित राय ने इस संबंध में बताया कि इस बार के रंग पंचमी में पुष्पा के हीरो अल्लू अर्जुन के डुप्लीकेट छिंदवाड़ा में लोगों का मनोरंजन करेंगे । शनिवार शाम को गाँधीगंज स्थित दीनदयाल रसोई में रंगपंचमी महोत्सव को मनाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन किया गया । जिसमें इस वर्ष रंग पंचमी महोत्सव 19 मार्च, दिन- बुधवार को धूमधाम से मनाने का निर्णय लिया गया। साथ ही रंग पंचमी महोत्सव को भव्य और ऐतिहासिक बनाने के संबंध में चर्चा की गई। रंग पंचमी महोत्सव समिति के अरविंद राजपूतनी बताया कि इस वर्ष रंग पंचमी महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने के लिए खास इंतजाम किए जा रहे हैं । रंग पंचमी पर्व के अवसर पर बरसते रंग और उड़ते गुलाल के साथ जुलूस निकाला जाएगा, जो गांधीगंज से प्रारंभ होकर शनिचरा बाजार, श्याम टॉकीज, छोटा तालाब, पावर हाउस, छोटी बाजार, गोलगंज, फवारा चौक होकर दशहरा मैदान पहुंचेगा । जुलूस के दौरान 10 टन गुलाल उड़ाया जाएगा और तीन बड़ी गैर रंग वर्षा करेंगी। उत्सव की धूम को बढ़ाने के लिए पांच डीजे और धमाल की व्यवस्था भी की गई है। इसके साथ ही जुलूस में राधा कृष्ण की जोड़ी मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगी, जिन पर जुलूस के दौरान पुष्प वर्षा की जाएगी। साथ ही नृत्य की टोलियां भी जुलूस में शामिल रहेंगी। उन्होंने बताया कि जुलूस में महिलाये भी बड़ी संख्या में शामिल रहेंगी। तभी से हर साल रंग पंचमी महोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है । आज रंग पंचमी महोत्सव मनाने को लेकर आयोजित बैठक में प्रतीक शुक्ला, अशोक संचेती,अरुण अग्रवाल,राकेश अग्रवाल,आशुतोष डागा ,लवली मक्कड़,अरविंद राजपूत, संजय जैन, नीरज भारद्वाज,आकाश साहू,पंकज अग्रवाल,सौरभ गुप्ता,सोनू साहू, अमित रूपड़ा,संदीप साहू,रोमी राय,बलराम साहू आदि उपस्थित थे । समिति के सदस्य अरविंद राजपूत ने बताया देखे वीडियो