छिंदवाड़ा – परासिया स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के लिए जिले के प्रसिद्ध फिजियोथेरेपिस्ट डॉक्टर गुंजीकर के श्री फिजियोथेरेपी क्लिनिक की द्वितीय शाखा का शुभारंभ खिरसाडोह में हुआ। डॉक्टर लक्ष्मीकांत गुंजीकर ने कहा कि हमारा उद्देश्य परासिया और आसपास के क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाना है, और हमें विश्वास है कि हमारी इस नई शाखा से लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिलेगा। क्लिनिक के संचालक डॉक्टर दुष्यंत बक्षी ने बताया कि इस नए फिजियोथेरेपी क्लिनिक में अत्याधुनिक उपकरणों द्वारा रोगियों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।
साथ ही प्रत्येक मरीज की व्यक्तिगत देखभाल की जाएगी और उनकी स्वास्थ्य संबंधी आवश्यकताओं के अनुसार उपचार योजना बनाई जाएगी । डॉक्टर दुष्यंत बक्षी ने परासिया और आसपास के क्षेत्रों में स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से कई जागरूकता कार्यक्रम और स्वास्थ्य शिविरों का भी आयोजन करने का संकल्प लिया है। यह क्लिनिक न केवल स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार लाएगा, बल्कि कोयलांचल की स्वास्थ्य परिदृश्य को भी सशक्त करेगा।
इस अवसर पर चिकित्सकों समेत जिले के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें।