सतपुड़ा विधि मध्य प्रदेश से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज महाविद्यालय में राष्ट्रीय समाज रक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा प्रायोजित “One Day Awareness/ Sensitization Programme on Promoting Intergenerational Bonding with College Student” कॉलेज के विद्यार्थियों के साथ अंतर पीढ़ीगत समन्वयं पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया । कार्यक्रम का प्रारंभ मां सरस्वती के पूजन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुआ । कार्यक्रम में प्रथम सत्र के विषय विशेषज्ञ के रूप में जिला एवं सत्र न्यायालय छिंदवाड़ा के वरिष्ठ अधिवक्ता सतीश पांडे एवं द्वितीय सत्र के विषय विशेष आगे के रूप में गोधूलि वृद्धाश्रम के संचालक एवं सामाजिक कार्यकर्ता प्रीतम चौरसिया ने प्रथम एवं द्वितीय सत्र में इस एक दिवसीय जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यक्रम में विधि के विद्यार्थियों को मार्गदर्शन प्रदान किया । आज कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सतपुड़ा एजुकेशन सोसाइटी के सह सचिव अरविंद राय एवं गोधूलि वृद्ध आश्रम के सचिव प्रशांत इंग्ले उपस्थित रहे । प्रथम सत्र के विषय विशेषज्ञ सतीश पांडे ने कॉलेज के छात्रों को वरिष्ठ नागरिक को एवं माता-पिता की समुचित व्यवस्था जीवन यापन के विधिक प्रावधानों एवं उनकी प्रक्रिया के विस्तार पूर्वक जानकारी प्रदान की । उन्होंने कहा की विधि ही इस समस्या का एकमात्र उपाय नहीं है , बल्कि यह एक सामाजिक समस्या है जिसकी जिम्मेदारी समाज के हम सभी लोगों की है एवं उन्होंने परिवार में संस्कारों का पालन किया जाना आवश्यक बताया । सतीश पांडे ने कहा वरिष्ठ नागरिकों के साथ किस तरह का व्यवहार और आचरण किया जाना चाहिए इसकी जानकारी प्रदान की । द्वितीय सत्र के विषय विशेषज्ञ प्रीतम चौरसिया ने विधि के छात्रों को सामाजिक पहलू पर प्रकाश डालते हुए जानकारी दिखाई माता-पिता एवं बुजुर्गों का ध्यान रखा किस प्रकार जाना चाहिए । उन्होंने कहा कि बुजुर्गों की सेवा करना युवा पीढ़ी के जिम्मेदारी है उन्हें किसी हालत में वृद्ध आश्रम पहुंचने की स्थिति नहीं बनना चाहिए । उन्होंने वृद्ध आश्रम में बुजुर्गों को दी जा रही सुविधाओं की भी विस्तृत जानकारी प्रदान की दोनों सत्र के विषय शब्द्यों नेबुजुर्गों से संबंधित अनेक सामाजिक समस्याओं का उदाहरण देकर उसके निराकरण के उपाय बताएं एवं विद्यार्थियों द्वारा पूछे गए प्रश्नों का उत्तर भी दिया । एक दिवसीय कार्यक्रम के संयोजक कॉलेज के सहायक अध्यापक प्रतिभा शक्रवार ने विद्यार्थियों को उक्त विषय पर बहुमूल्य मार्गदर्शन प्रदान किया। इस कार्यक्रम में आनंद बाजपेई ने राष्ट्रीय समाज सुरक्षा संस्थान नई दिल्ली द्वारा समाज रक्षा के क्षेत्र में दिए जा रहे कार्यों एवं समाजों में व्याप्त वरिष्ठ नागरिकों एवं मादक पदार्थों से संबंधित समस्याओं पर किए जा रहे शोध प्रशिक्षण कार्यक्रमों एवं नीतियों की जानकारी प्रदान की । इस एक दिवसीय कार्यक्रम में कॉलेज के सहायक प्राध्यापक घनश्याम कर्मवीर , अमृता सिरपुरकर , जयंत नारायण भारद्वाज , सचिन बाजपेई , अखिल पांडे , विनोद झावरे श्रवण वंडेवार, वेदांश शुक्ला उपस्थित रहे । आयोजन समिति के विद्यार्थियों ने समस्त कार्यक्रम के आयोजन में सहयोग किया एवं आयोजन समिति के विद्यार्थियों को संबंधित विषय सामग्री एवं प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए । उक्त एक दिवसीय जागरूकता एवं संवेदीकरण कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य वेद प्रकाश तिवारी ने कार्यक्रम में आभार व्यक्त करते हुए विद्यार्थियों का उत्साह वर्धन कर उन्हें उनके नैतिक दायित्वों के प्रति जागरूक कराया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here