छिन्दवाड़ा जिलेभर में प्रसिद्ध हर साल की तरह लालबाग के बादशाह गणेश पंडाल में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है समिति हर साल सुंदर और आकर्षक झांकी बनाने में महीने भर मेहनत करते है और फिर उभर कर आती है सुंदर झांकी । इस साल में एक नए अंदाज में खाटू श्याम जी के व्रतांत को लेकर झांकी तैयार की गई है जिसे देखने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा है देखे वीडियो
प्रस्तुत झांकी का