छिन्दवाड़ा । स्टेशन के देवा समिति द्वारा हर साल सिंदूरी कलर के साथ गणेश प्रतिमा बैठाई जाती है रेलवे स्टेशन परिसर में हनुमान जी के मंदिर के बाजू में प्रतिवर्ष आकर्षक प्रतिमा बैठाई जाती है सिमिति का कहना है कि गणेश भगवान की ही प्रेरणा है कि उन्हें हर साल ऐसा सेट मिल जाता है जिसमे सिंदूरी कलर होता है और क्या बताया समिति के प्रभारी ने देखे वीडियो