वृन्दावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी को सभी जानते है । सोशल मीडिया पर आज उनके कई फ़ॉलोअर्स है । लेकिन आज के इस सोशल मीडिया के युग में कई फायदे है तो इसके नुकसान भी है। कुछ ऐसा ही हुआ है वृंदावन के प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज जी के भी साथ , जो AI (आर्टिफिशल इंटेलिजेंस ) का शिकार हो गए हैं। उनकी आवाज की नकल करके कुछ अराजक तत्व अपने प्रचार-प्रसार का वीडियो बना रहे हैं।
प्रेमानंद महाराज के भक्त आज देश और दुनिया में फैले हैं। उनके अनुयायियों की संख्या लाखों में हैं। उनसे मिलने के लिए किलोमीटर लंबी लाइन लगती है। कई बड़े सेलिब्रिटी उनके यहां आकर माथा टेकते हैं। प्रेमानंद महाराज भक्तों की समस्याओं से जुड़े हर प्रश्न का जवाब देते हैं। ऐसे में कई भक्त है जो उनको सोशल मीडिया के जरिए सुनकर स्वयं को उनसे जुड़ा हुआ महसूस करते है। लेकिन अब उनके नाम पर फर्जीवाड़ा भी खूब हो रहा है। वृंदावन के आश्रम में रहने वाले प्रेमानंद महाराज जी ने सोशल मीडिया के माध्यम से अपने भक्तों के लिए एक खास संदेश भिजवाया है। श्री हित राधा केली कुंज परिकर ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया है कि प्रेमानंद महाराज आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) का शिकार हो गए हैं। यह निवेदन किया गया है कि भक्त ऐसे अराजक तत्वों से सावधान रहें।
प्रेमानंद महाराज के इंस्टाग्राम आईडी भजनमार्ग ऑफिशियल से किए पोस्ट में लिखा था कि सभी लोगों को सूचित किया जाता है कि पिछले कुछ दिनों से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर आर्टिफिशिल इंटेलिजेंस का दुरुपयोग कर पूज्य महाराज जी की आवाज की नकल कर कुछ अराजक तत्व अपने उत्पाद का प्रचार-प्रसार वीडियो एडवरटाइजमेंट्स के जरिए कर रहे हैं, जिससे लोग भ्रमित होकर उनके सामान को खरीद रहे हैं। कृपया आप सभी सतर्क और सावधान रहें और ऐसी किसी भी प्रकार की धोखधड़ी में ना फंसे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here