छिन्दवाड़ा। मध्य प्रदेश शासन द्वारा पत्रकार हितों में स्वास्थ्य और दुर्घटना बीमा हर साल किया जाता है जिसमें अधिमान्य पत्रकारों की प्रीमियम राशि का 75 फ़ीसदी भुगतान मध्य प्रदेश सरकार और 25 फ़ीसदी भुगतान पत्रकारों के द्वारा किया जाता है इसी प्रकार गैर अधिमान्य पत्रकारों के द्वारा 50 फ़ीसदी प्रीमियम राशि का भुगतान किया जाता है और 50 फीसदी सरकार के द्वारा होता है। लेकिन साल 2024 के लिए होने वाले बीमा में प्रीमियम राशि में काफी बढ़ोतरी कर दी गई है इसी के चलते छिंदवाड़ा प्रेस एसोसिएशन ने जनसंपर्क आयुक्त सुदाम खाड़े से मुलाकात कर पत्रकार बीमा की प्रीमियम राशि कम करने के लिए मांग पत्र सौंपा। इस मौके पर जनसंपर्क आयुक्त ने पत्रकार हितों में उचित कदम उठाने का आश्वासन दिया।