ताम्रकार समाज के अध्यक्ष और वयोवृद्ध समाजसेवी स्वर्गीय श्री रमेश ताम्रकार(पहलवान) जी का निधन 28 अगस्त को हो गया था उनके निधन से परिवार पर आई दुःख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवार को सांत्वना देने आज जिले के सांसद बंटी विवेक साहू चंदन गांव स्थित ताम्रकार निवास पर पहुंचे । सांसद बंटी विवेक साहू ने स्वर्गीय रमेश ताम्रकार (पहलवान)के पुत्र सचिन ताम्रकार नितिन ताम्रकार और गोलू ताम्रकार सहित परिवार जनों से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्त की । इस अवसर पर संसद बंटी विवेक साहू ने कहा कि स्वर्गीय रमेश ताम्रकार जी बहुत खुश मिजाज, मिलनसार कर्तव्यनिष्ठ, और निर्मल छवि के व्यक्ति थे उनके जाने से केवल परिवार ही नहीं बल्कि समाज को भी क्षति हुई है ईश्वर उन्हें अपने श्री चरणों स्थान दे और परिवार को दुख कि इस घड़ी में संबल प्रदान करे।
इस दुःखद अवसर पर सांसद विवेक बंटी साहू जी,वरिष्ठ भाजपा नेता विजय झांझरी जी,महापौर विक्रम आहके जी,भाजपा नेता जागेन्द्र अल्डक पिंटू मासाब,भाजपा युवा नेता अरविंद राजपूत ,ठाकुर विश्वेन्द्र बैस ने स्व.रमेश ताम्रकार जी के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किये