मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य बैतूल जिले के रहने वाले बंटी वाडिवा ने इतिहास रच दिया है।
बैतूल के चिचोली विकासखंड के छोटे से गांव असाड़ी का यह बेटा टीवी पर दिखेगा, लेकिन विडंबना देखिए अभी तक इनके घर में टीवी नहीं थी।
पहले कौन बनेगा करोड़पति में बंटी वाडिवा का चयन हुआ। इसके बाद उन्होंने हॉट सीट पर अमिताभ बच्चन के सामने बैठकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया और 50 लाख रुपए भी जीत लिए। अब वह 1 करोड रुपए के सवाल का जवाब देंगे। भारत के प्रमुख टीवी शो KBC में वे बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं। इसका KBC इंडिया ने वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
वीडियो में बंटी वाडिवा अपनी आर्थिक स्थिति के बारे में भी बता रहे हैं और अमिताभ बच्चन उनकी प्रतिभा की तारीफ करते दिख रहे हैं। बंटी अमिताभ बच्चन को बताते हैं कि वे पहले आदिवासी है जो hotseat पर आए है , और उनके गांव के लोगों का मानना है कि KBC जैसे शो उनके जैसे गरीब लोगों के लिए नहीं बना है।
बंटी बताते हैं कि KBC में जब आए थे तो उनके खाते में मात्र 260 रुपए थे, लेकिन अब वह लखपति बन चुके हैं। वीडियो में थोड़ा आगे चलने पर पता चलता है कि वह 1 करोड रुपए का सवाल का जवाब देंगे और बंटी कहते हैं वह जिंदगी की सबसे बड़ी रिस्क ले रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here