छिंदवाड़ा – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सोमवार को छिंदवाड़ा पहुंचकर जम्मू कश्मीर में आंतकवादियों के हमले में शहीद हुए एयरफोर्स के जवान विक्की पहाड़े को पुष्प चक्र अर्पित किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने पुष्पेचक्र अर्पित करने के बाद कहा कि हमारे बहादुर जवान पर हमें गर्व है,  जिसने मातृभूमि की सेवा में अपना सर्वस्व समर्पित किया। जिन्होंने यह कायराना हमला किया उनको उसकी कीमत चुकाना पड़ेगी। देश ऐसे बहादुर जवानों से ही अपनी यात्रा तय करता आया है। हमें अपनी सेना पर गर्व है। राज्य सरकार अपने बहादुर जवान की शहादत को बेकार नहीं जाने देगी। सरकार शहीद के बालक की भी चिंता करेगी।
हमारे लिए चुनाव प्रचार से ज्यादा महत्वपूर्ण शहीद का सम्मान है।
डॉ. मोहन यादव ने कहा कि शहीद विक्की पहाड़े की स्मृति को चिरस्थाई बनाने के लिए एक स्मृति द्वार बनाया जाएगा। उनके नाम पर किसी वार्ड के नामकरण से संबंधित प्रस्ताव प्राप्त होगा, तो उसको स्वीकृत करेंगे। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार शहीद के परिजनों के 1 करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने के लिए चुनाव आयोग को प्रस्ताव भेज रही है। शहीद के आश्रितों में से किसी सदस्य को वायु सेना में नौकरी मिल सकती है, लेकिन जरूरत होने पर राज्य सरकार भी आश्रित को सरकारी सेवा प्रदान कर सकती है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि चुनाव की इस बेला में उन्होंने अपना कार्यक्रम परिवर्तित किया और वे छिंदवाड़ा पहुंचे, क्योंकि हमारे लिए चुनाव प्रचार से कहीं ज्यादा जरूरी शहीद का सम्मान है।
सेना को लेकर कांग्रेस की सोच गलत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सेना की शहादत पर कांग्रेस की सोच और भाव गलत है। कम से कम सेना को राजनीति से अलग रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के दौर में देश ने 40 हजार निर्दोष लोगों की हत्याएं सहन की हैं और हजारों बहनों को मंगलसूत्र खोने पड़े। सेना ने पुरुषार्थ, पराक्रम करके एक बार नहीं, दो-दो बार देश का मान बढ़ाया, सम्मान बढ़ाया। इसी कारण से पूरे देश से आतंकवादी घटनाएं खत्म हो गई। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी जी के प्रधानमंत्री बनने से पहले कांग्रेस के नेता कहते थे पाकिस्तान से आतंकवादी आ रहे हैं, हम क्या करें ? हमारे बस की बात नहीं है, हम पाकिस्तान से बात करेंगे। आतंकी लातों के भूत हैं, उनसे क्या बात करोगे? उनको तो उनके घर में घुसकर जवाब देना पड़ता है, मारना पड़ता है। हमारी सेना ने दो-दो बार पाकिस्तान में स्ट्राइक की, जिसके बाद आतंकी घटनाएं कंट्रोल में आईं। डॉ. यादव ने कहा कि कश्मीर में आतंकवाद की जड़ धारा 370 थी, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने खत्म कर दिया। अब छुटपुट घटनाओं को छोड़कर देश में शांति और भाईचारे का वातावरण है और इसमें सबसे बड़ी भूमिका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here