भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच अपने प्रशंसकों के बीच दूरस्थ आदिवासी ग्राम चावलपानी पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान

छिंदवाड़ा।
सोमवार रात प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भारी बारिश और ओलावृष्टि के बीच अपने प्रशंसकों से मिलने दूरस्थ आदिवासी ग्राम चावलपानी पहुंचे। अपने प्रिय जनप्रतिनिधि को अपने सामने पाकर ग्रामीणों ने “आई लव यू मामाजी” का जिसके जवाब में पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने “आई लव यू टू” कहकर जनसभा के मिजाज में रंग भर दिया।

लोकसभा प्रत्याशी बंटी विवेक साहू के पक्ष में सभा लेने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि चावलपानी पहुंचने के क्रम में दो-दो बार बारिश हुई और ओले आए लेकिन यह भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और प्राणों से प्यारी जनता है जो इन परिस्थितियों में भी डटी रही। मैं दोनों हाथ जोड़कर आपको प्रणाम करता हूं। उन्होंने कहां कि हम आंधी में भी आते हैं, तूफान में भी आते हैं क्योंकि यह भारतीय जनता पार्टी है, जो जनता से प्यार करती है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहां कि एक तरफ भारतीय जनता पार्टी है और दूसरी तरफ आज कांग्रेस नेता राहुल गांधी जी शहडोल आए थे, वहां उनका चॉपर नहीं उड़ा तो बोले फ्यूल खत्म हो गया। अरे कांग्रेस का ही फ्यूल खत्म हो गया, तो राहुल के हेलीकॉप्टर में कहां से फ्यूल आएगा। फ्यूल खत्म होने के कारण राहुल गांधी का विमान टेक ऑफ नहीं हुआ लेकिन अब कांग्रेस भी टेक ऑफ नहीं हो रही है और अब यह टेक ऑफ होने भी नहीं वाली। राहुल गांधी जी को कितना भी टेक ऑफ करो मैडम सोनिया गांधी राहुल टेक ऑफ नहीं होने वाले हैं, कांग्रेस अब रसातल पर जाने वाली है।
उन्होंने कहां कि एक तरफ राहुल गांधी टेक ऑफ नहीं हो रहे हैं, दूसरी तरफ छिंदवाड़ा में भी नकुलनाथ टेक ऑफ नहीं हो रहे हैं।

आमजनों को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहां कि तीसरी बार 400 से अधिक सीटों के साथ माननीय मोदीजी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, प्रधानमंत्री को विजय उपरांत कमल फूल की माला पहनाई जाएगी। ऐसे में ये जिम्मेदारी अब छिंदवाड़ावासियों की है कि कमल फूल की माला में एक फूल छिंदवाड़ा से बंटी विवेक साहू के रूप में शामिल हो। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष शेषराव यादव, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर, पूर्व विधायक नाना भाऊ मोहोड़, शालिनी बंटी साहू, जिला उपाध्यक्ष दारा जुनेजा, कांता ठाकुर, गरिमा दामोदर, मंडल अध्यक्ष सुनील मर्सकोले समेत बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here