छिंदवाड़ा।  सौंसर विधायक विजय चौरे उनके विधानसभा क्षेत्र के सावंगा में कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार करते हुए सभा को संबोधित कर रहे थे, उक्त सभा में अपनी स्वामी भक्ति सिद्ध करने के लिए विधायक विजय चौरे आदर्श आचरण संहिता को भूल गए साथ ही वे सामाजिक मर्यादा भी लांघ गए। विधायक विजय चौरे ने भाजपा प्रत्याशी एवं पूर्व मंत्री पर बिना किसी सबूत के मनगढ़ंत आरोप लगाते हुए उनकी छवि धूमिल करने का प्रयास करते हुए राजनीतिक लाभ लेने का प्रयास किया। चुनाव की आदर्श आचरण संहिता के नियम के अनुसार किसी भी प्रत्याशी पर इस तरह के अनर्गल आरोप लगाते हुए छबि धूमिल करके चुनाव में लाभ लेना आचरण सहित का उल्लंघन माना गया है।
भाजपा की ओर से भाजपा प्रत्याशी के निर्वाचन प्रतिनिधि अलकेश लम्बा ने जिला निर्वाचन अधिकार, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी भारत एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश के समक्ष शिकायत प्रस्तुत कर कार्यवाही की मांग की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here