दिनांक 6, 7 एवं 8 को सिहोरामाल में होंगे प्राण प्रतिष्ठा सहित विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम
छिंदवाड़ा। विगत दिनों सिहोरामाल स्थित श्री रामेश्वर धाम मंदिर में एक बैठक संपन्न हुई बैठक में श्री रामेश्वरम धाम समिति का गठन किया गया जिसमें सर्वसम्मति से समिति में अध्यक्ष पद हेतु अरविंद राजपूत, सचिव अधिवक्ता सत्येन्द्र ठाकुर, उपाध्यक्ष पप्पू साहू को नियुक्त किया गया एवं भविष्य में समिति का विस्तार किया जाएगा। स्व. श्री जयशंकर साहू के आशिर्वाद से शिवरात्रि पर्व के अवसर पर दिनांक 6, 7 एवं 8 श्री रामेश्वरम धाम में शिवलिंग, शिव प्रतिमा, श्री राम दरवार, राधाकृष्ण, पंचमुखी हनुमान जी, सिंह वाहिनी माताजी, लक्ष्मी नारायण भगवान, माँ कर्मा देवी की जयपुर से लाई गई प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी । दिनांक 6 मार्च दिन बुधवार प्रथम दिवस कलश यात्रा, नगर भ्रमण, शोभा यात्रा एवं भूमि पूजन, पंचायंग पूजन, मंडप आवहन, मंडप प्रवेश होगा । दिनांक 7 मार्च दिन गुरूवार द्वितीय दिवस समस्त पीठ पूजन एवं समस्त विधान होगा एवं दिनांक 8 मार्च, दिन शुक्रवार को पीठ पूजन, कुम्भ अभिषेक, प्राण प्रतिष्ठा, हवन पूर्ण आहुति, प्रसाद वितरण, रात्रि 8 बजे लेजर शो, एवं मंडप पीठ विसर्जन वैदिक पंडितों की विदाई समारोह होगा । श्रीमती शशि नरेन्द्र साहू, श्रीमती शालिनी विवेक बंटी साहू, श्रीमती रानू नवीन साहू दीपू, वंशिका साहू, अदिति साहू, अक्षिता साहू, वाणी साहू, कृष्णा साहू शिवांश साहू, श्रीमती दुर्गेश राजेश साहू, श्रीमती पूजा स्वप्निल साहू ने जिले के सभी धर्मप्रेमी बंधुओं से प्राण प्रतिष्ठा सहित सभी कार्यक्रमों में श्री रामेश्वरम धाम, ग्राम सिहोरामाल, सिवनी रोड छिंदवाड़ा में उपस्थित रहने का आग्रह किया है ।