छिन्दवाड़ा शहर में इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से पूरे शहर परेशान है हाल ही में मोहन नगर बैंक कॉलोनी के पास आटा चक्की के सामने में एक छोटा रेबीज वाला कुत्ता रह चलते लोगो को काट रहा है इसकी शिकायत पर नगर निगम आयुक्त के. बोपचे ने टीम गठित कर इन आवारा कुत्तो के धड़ पकड़ की कार्यवाही चालू कर दी है ध्यान रहे इन दिनों शहर के बहुत से इलाको में रेबीज से ग्रसित कुत्ते घूम रहे है रोज इनसे शिकार लोग जिला अस्पताल में रेबीज के इंजेक्शन लगवाते नजर आ रहे है