छिंदवाड़ा में ट्रक के चपेट में आने से 10 साल के एक मासूम बच्चे की मृत्यु हो गई । ट्रक से टक्कर के बाद सड़क हादसे का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह हादसा छिंदवाड़ा के शिवपुरी थाना क्षेत्र में यह सड़क हादसा हुआ है । पुलिस ने ट्रक ड्राइवर को हिरासत में भी ले लिया है। बच्चा अपने नाना के साथ स्कूटी पर घर लौट रहा था। डंपर के साइड से स्कूटी जा रही थी और वह अनबैलेंस होकर गिर पड़ी और बच्चे के ऊपर ट्रक का पिछला टायर चढ़ गया , जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई । बच्चे का नाम दिव्यांशु बताया जा रहा है , वह दूसरी क्लास का छात्र था । नाराज लोगों ने ट्रक ड्राइवर को रोक चक्का जाम कर दिया । मौके पर एसडीएम , एसडीओपी पहुंचे उन्होंने समझा कर मामला शांत कराया और डंपर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।