ब्
सिवनी- डकैती को अंजाम देने की फ़िराक़ में घूम रहे बदमाशों को पकड़ने गई डूंडा सिवनी पुलिस टीम पर फायरिंग, फायरिंग में 1 प्रधान आरक्षक राकेश ठाकुर को लगी गोली, प्रधान आरक्षक की नागपुर में ईलाज के दौरान हुई मौत, बम्होडी गांव के पास की घटना, पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार, फायरिंग करने वाला आरोपी फरार, आरोपी की तलाश जारी।
सिवनी जिले के डूंडा सिवनी थाना क्षेत्र अंतर्गत वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर फायरिंग हो गई।
दरअसल डूंडा सिवनी थाना पुलिस गुरुवार देर रात करीब 10:00 बजे अलग-अलग अपराधों में संलिप्त अपराधियों की धर पकड़ कर रही थी पुलिस टीम मुखबिर की सूचना पर अपराधियों की लोकेशन मिलने पर छिंदवाड़ा बाईपास क्षेत्र में गई थी इस दौरान एक अपराधी ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस गोली कांड में हेड कांस्टेबल राकेश ठाकुर को गोली लगी जिन्हें गंभीर अवस्था में नागपुर रेफर किया गया था जहां इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। वे यातायात थाना छिंदवाड़ा में पदस्थ एएस आई यशवंत ठाकुर के सगे भाई थे।
पुलिस ने 03 आरोपियों को गिरफ्तार किया है फायरिंग करने वाला आरोपी फरार बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई।