शाजापुर मध्य्प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शाजापुर कलेक्टर द्वारा ट्रक ड्राइवर से उसकी औकात वाली बात को लेकर उन्हें हटाने का आदेश दे दिया है हुआ यूं था कि सरकार के हिट एंड रन नए कानून के विरोध में शाजापुर में ड्राइवर एसोसिएशन द्वारा सोमवार को उग्र आंदोलन करते हुए हाइवे पर चक्का जाम किया गया था। इसको लेकर मंगलवार को कलेक्टर किशोर कन्याल ने ड्राइवरों के साथ बैठक आयोजित की।
बैठक के दौरान कलेक्टर ने कहा, कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा, अच्छे से बोलो। इतने में कलेक्टर भड़क गए और कहा गलत क्या है? समझ क्या रहा है, क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? ड्राइवर ने कहा, यही लड़ाई है कि हमारी कोई औकात नहीं है। कलेक्टर ने कहा, लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया करके कोई भी कानून अपने हाथ में न लें, आपकी सारी बातों को सुनने के लिए यहां बुलाया है।

कलेक्टर के नाराज होते ही कुछ समय के लिए पूरे मीटिंग हाल में सन्नाटा छा गया। उसके बाद ड्राइवर ने माफी भी मांगी। ड्राइवरों के हाइवे पर चक्का जाम के बाद जिला प्रशासन ने कड़ा रुख अपनाया और बैठक आयोजित कर ड्राइवरों को समझाने का प्रयास किया। आंदोलन शांतिपूर्ण तरीके से करो और अपनी बात रखो।
इस मामले में कलेक्टर किशोर कन्याल ने बताया, चालकों को बैठक कर समझाइश दी जा रही थी।इसी बीच एक चालक ने गलत तरीके से बात की, जिसको लेकर मुझे उन्हें समझाना पड़ा

इस मामले का वीडियो जमकर वायरल हुआ और मोहन सरकार हरकत में आई । cm मोहन यादव ने कहा कि यह सरकार गरीबों की सरकार है । सबके काम का सम्मान होना चाहिए और भाव का भी सम्मान होना चाहिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में हम गरीबों के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं । उन्होंने कहा मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारे सरकार में बर्दाश्त नहीं है। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं , इस तरह की भाषा बोलना उचित नहीं है । सीएम ने कहा आगे भी अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here