02 सूबेदार तथा 03 उप निरीक्षक को डीआईजी श्री सचिन अतुलकर एवं एसपी श्री विनायक वर्मा ने लगाए स्टार
छिंदवाड़ा आज पुलिस लाइन में डीआईजी सचिन अतुलकर के वार्षिक निरीक्षण के अवसर पर पुलिस मुख्यालय भोपाल के आदेश से पदोन्नत हुए सूबेदार एवं उप निरीक्षकों के लिये स्टार सेरेमनी का आयोजन किया गया। स्टार सेरेमनी में डीआईजी छिंदवाड़ा रेंज श्री सचिन अतुलकर एवं पुलिस अधीक्षक छिंदवाड़ा श्री विनायक वर्मा ने छिंदवाड़ा जिले में पदस्थ 02 सूबेदार एवं 03 उप निरीक्षकों को निरीक्षक के स्टार लगाये गये। इस अवसर पर अति. पुलिस अधीक्षक श्री अवधेश प्रताप सिंह, एसडीओपी परासिया श्री जाट एसडीओपी चौरई श्री सौरव तिवारी ,एसडीओपी जुन्नार देव श्री के के अवस्थी एवं डीएसपी यातायात श्री रामेश्वर प्रसाद चौबे , रक्षित निरीक्षक श्री आशीष तिवारी सहित पुलिस के अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
स्टार सेरेमनी में सूबेदार राकेश तिवारी, हेमलता झरबडे,को स्टार लगाकर रक्षित निरीक्षक के पद पर पदोन्नत किया गया। इसके साथ ही उप निरीक्षक प्रीति मिश्रा, मीनाक्षी पंद्राम,माधुरी मर्सकोले को निरीक्षक के पद के स्टार लगाए गए । डीआईजी श्री अतुलकर एसपी ,श्री वर्मा ने सभी अधिकारियों को पदोन्नति की बधाई देते हुए नवीन पदस्थापना के लिये शुभकामनाएं दी।