छिंदवाड़ा। भाजपा नगर युवा मोर्चा अध्यक्ष बिट्टू विवेक मंडराह व अनुज मल्होत्रा ने बताया कि भाजपा जिला अध्यक्ष विवेक बंटी साहू के निर्देश अनुसार रविवार को भाजपा नगर युवा मोर्चा द्वारा युवाओं से चर्चा कार्यक्रम का आयोजन किया गया। युवाओं के साथ आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चर्चा की गई और 2024 में पुनः नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाना का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि मालवीय, रोहित माहोर, नितिन मरकाम, अंकित ढोक, अंकित तिवारी, कुणाल पाल, अंकित सोलंकी, नितिन राउत, अमोल, गौरव स्टीफन, नीरज चरपे मोहित बुनकर, नितिन राउत, राजा दीपक सेमेकर, नीलेश साहू, सुमित पवार, नितिन गडवाल, आशुतोष चिचलवार, प्रमोद उइके सहित बड़ी संख्या में युवा सम्मलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here