छिंदवाड़ा। भोपाल से आज लौट कर आ रहे जिला अध्यक्ष बंटी साहू अब नए जोश के साथ लोकसभा सीट के लिए कमर कस लिया है भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री टीकाराम चन्द्रवंशी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की जिला बैठक कल दिनांक 29 दिसम्बर को दोपहर 3 बजे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू की अध्यक्षता में जिला भाजपा कार्यालय छिंदवाड़ा में संपन्न होंगी । इस बैठक में जिला प्रभारी संतोष पारिक जी, लोकसभा प्रभारी नरेश दिवाकर एवं लोकसभा संयोजक शेषराव यादव का मार्गदर्शन प्राप्त होगा । उक्त बैठक में सभी जिला पदाधिकारी, संपन्न हुए विधानसभा चुनाव के विधानसभा प्रत्याशी, मंडल अध्यक्ष, मोर्चो के जिला अध्यक्ष, प्रकोष्ठों के जिला संयोजक बैठक में अपेक्षित रहेंगे । भाजपा जिलाध्यक्ष विवेक बंटी साहू ने सभी अपेक्षित सदस्यों से समय पर उपस्थित रहने का आग्रह किया है साथ ही नई रणनीति के तहत लोकसभा की सीट पर पूरा ध्यान केंद्रित कर इसे जीतने का लक्ष्य है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here