छिंदवाड़ा:–नगर के वार्ड न.24 सोनपुर मल्टी में खुले में संचलित हो रही अवैध मांस,अंडा,मुर्गी की दुकान को तत्काल बन्द करवाने हेतु स्थानीय युवाओं ने नगर निगम आयुक्त के नाम निगम के अधिकारी ईश्वरचंद चंदेली को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र की मुख्य समस्या से अवगत कराया क्षेत्र के युवा संदीप यादव ने बताया की सोनपुर मल्टी मार्ग की मुख्य सड़क के किनारे पर उक्त मांस, मुर्गी,अंडा की दुकान से क्षेत्र में गंदगी और बदबू के कारण राहगीरों का आना-जाना दुभर होगया है अतःनिगम अधिकारियो को माननीय मुख्यमंत्री श्रीमान डॉ. मोहनयादव के निर्देश अनुसार क्षेत्रवासी युवाओं की मांग है की क्षेत्र से उक्त दुकान को तत्काल हटाया जाये ज्ञापन सौंपने के दौरान युवा संदीप यादव, मनोज पटवा,रवि पटवा, कपिल साहू, अरविन्द पटवा, सतीश विश्वकर्मा,सजल जैन,अन्नी लाल चंदवंशी, नीलेश यादव,प्रवीण यादव, गंगाराम यादव, मोनू यादव, रमेश साहू,भगत राम बेस, इंद्र कुमार साहू, पुनाराम यादव, राजा यादव आदि युवा उपस्थित रहे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here