छिन्दवाड़ा ।। त्रिशक्ति राष्ट्रीय मंच छिंदवाड़ा द्वारा जिले के आंचलिक साहित्यकार परिषद के रचनाकारों का भारतमाता दिव्यांग छात्रावास भवन में दीवाली मिलन समारोह आयोजित किया गया जिसमें जिले के सुप्रसिद्ध साहित्यकारों को सृजन चेतना अलंकरण सम्मान से विभूषित किया गया।त्रिशक्ति मंच विगत की वर्षों से शिक्षा, साहित्य, धर्म, संस्कृति, स्वास्थ्य, कला, पर्यावरण,और समाजसेवा के क्षेत्र मे निरंतर क्रियाशील है । विशिष्ट अतिथि अशोक जैन जी विशिष्ट अतिथि कथाकार गोवर्धन यादव जी रहे। समारोह में जिले के नामीगिरामी रचनाकारों द्वारा अपनी रचनाओं का काव्य पाठ किया गया और उन सभी को प्रमाणपत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया। समारोह का आयोजन मंच की संस्थापिका श्रीमती शरद मिश्रा द्वारा संचालन श्रीमती प्रीति जैन शक्रवार ने किया तथा आभार प्रदर्शन मंच की संरक्षिका श्रीमती अनीता तिवारी ने किया। आयोजन में मंच के पदाधिकारी अंजना त्रिपाठी, स्मृति यादव,अरुणा सिंगारे, ज्योति नेमा, वीणा श्रीवास्तव ,गीतांजलि गीत शामिल रही।

जिन साहित्यकारों ने कविता पाठ किया:-रामलाल सराठे,मोहिताजी, श्री ओम प्रसाद नयन,श्री के.के.कायर, अनुराधा तिवारी, नंद किशोर नदीम, स्वप्निल जैन, नेमीचंद व्योम, शिवेंद्र कातिल,भोले प्रसाद नेमा”चंचल हर्रई, अम्बिका शर्मा सिवनी,इंद्रजीत सिंग ठाकुर, नंद कुमार दीक्षित, सहदेव कोल्हे,अनुसाया कोल्हे सौंसर,मनीष जैन अमरवाड़ा, लक्ष्मण प्रसाद डेहरिया खामोश, रमाकांत पांडे,अंकुर बाल्मीकि, विकल जौहरपूरी,निर्मला घई ,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here