डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने नामांकन रैली को किया संबोधित
छिंदवाड़ा। भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी विवेक बंटी साहू की नामांकन रैली में आज मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा छिंदवाड़ा पहुंचे। उन्होंने रैली के बाद मानसरोवर कॉम्प्लेक्स में आयोजित जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अब विधायक बना दिया गया तो छिंदवाड़ा में रोहिंग्याओ की बस्ती बस जाएगी। जबकि पूरे प्रदेश की नजर भाजपा के प्रत्याशी विवेक बंटी साहू जी,बंटी भैया पर है। छिंदवाड़ा की जनता के लिए भी मेरे दरवाजे भी 24 घण्टे खुले रहेंगे। कमल का बटन छिंदवाड़ा में दबेगा और दहशत पाकिस्तान में सुनाई देगी।श्री मिश्रा ने कहा कि ये बंटी नही मोदी जी का प्रतिनिधि है।
जनसभा को सम्बोधित करते हुए भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि पिछले 5 साल में बड़े वादे करके मुख्यमंत्री कमलनाथ ने छिंदवाड़ा के साथ धोखा किया । पिछले 43 वर्षों में भी छिंदवाड़ा के साथ धोखा । हमारा भविष्य संवारना है तो कमल को वोट दे। छिंदवाड़ा जनता ने 43 वर्षों में कमलनाथ जी को 9 बार सांसद, विधायक ,मुख्य मंत्री बनाया ,उनकी पत्नी अलका नाथ जी को सासंद बनाया, नकुलनाथ को सासंद बना दिया। लेकिन उन्होने छिंदवाड़ा वालो को उतना भी नही दिया जितना जनता ने उनको दिया। जनता जब बेरोजगारी की समस्या बताती है तो कमलनाथ हिंदुस्तान यूनिलीवर की बात बताते है। कमलनाथ जी को शर्म आना चाहिए। छिंदवाड़ा के पप्पू यानी नकुलनाथ को पता भी नही कि कितनी आबादी है। नकुलनाथ जी लिखा पढा भी ठीक से पढ़ नही पा रहे है। उनका कहना है कि प्रदेश में 25 लाख किसानों का कर्ज माफ हुआ और छिंदवाड़ा में 75 लाख बताते है। ये राहुल गांधी से एक नही 4 कदम आगे है। मध्यप्रदेश में भाजपा की सरकार बन रही है, ये तय हो गया है। अमित शाह जी ने बताया कि छिंदवाड़ा में भी भाजपा आ रही है। मध्यप्रदेश में सबसे ज्यादा सक्रिय जुझारू छिंदवाड़ा के कार्यकर्ता है। विपरीत परिस्थितियों में भी कार्यकर्ता बूथ पर डटे रहते है। 4 हजार बेरोजगारी भत्ता के नाम पर किसानों को कर्जा माफी के नाम पर धोखा दिए। प्रदेश की जनता को लूटने का काम किया।5 वर्ष में कमलनाथ जी छिंदवाड़ा में 1 वार्ड में नही पहुँचे।एक गाँव मे नही गए। दूरबीन से ढूंढने पर भी नहीं मिले। अब जमीन खिसकती देख रोड शो कर रहे है। लाडली बहनों की बात होती है तो ये नारी शक्ति की बात करते है। कांग्रेस ने एक बहन को भी टिकट नहीं दिया।ये राम को काल्पनिक बताते थे।
जनसभा से पहले विशाल नामांकन रैली श्रीराम मंदिर श्याम टाकीज से प्रारंभ हुई। जो चार फाटक, छोटा तालाब, पुराना पावर हाउस, बड़ी माता के सामने से छोटी बाजार, मेन रोड, गोल गंज, इतवारी, फव्वारा चौक, इंदिरा तिराहा से होते हुए मानसरोवर कॉम्प्लेक्स के सामने पहुंची । जहां विशाल आमसभा संपन्न हुई।
सभा मे सभी वरिष्ठ भाजपा नेता, शक्ति केंद्र टोली, बूथ समिति, पेज प्रभारी, मोर्चा, प्रकोष्ठ के पदाधिकारी सहित समस्त कार्यकर्ता सम्मिलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here