छिंदवाड़ा। सोमवार को नवरात्रि की नवमी तिथि को भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने अपने माता पिता के साथ कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर छिंदवाड़ा विधानसभा चुनाव के लिए अपना नामांकन दाखिल किया।
इस मौके पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि पूरे प्रदेश के साथ साथ छिंदवाड़ा जिले में भी भाजपा के पक्ष में लहर चल रही है आमजन का आशीर्वाद और साथ भाजपा के उम्मीदवारों को मिल रहा है, लोगों में भाजपा सरकार प्रदेश में पुनः बनाने के लिए भारी उत्साह देखा जा रहा है । बंटी साहू ने कहा कि जनता के आशीर्वाद और सहयोग से भाजपा प्रदेश में पुनः सरकार बनाने जा रही है । समाज का प्रत्येक वर्ग भाजपा के समर्थन में मजबूती के साथ खड़ा हुआ है । भाजपा ने प्रत्येक वर्ग के हित के लिए काम किया है खासतौर से गरीबों और महिलाओं के कल्याण के लिए विभिन्न योजनाएं सफलतापूर्वक संचालित कर उनका लाभ प्रत्येक हितग्राही तक पहुंचाया है ।
श्री साहू ने कहा कि महिलाएं सम्मान से जीवन यापन कर पाए इसीलिए भाजपा सरकार ने मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना प्रारंभ की है। इस योजना में सभी पात्र महिलाओ के खाते हर महीने 1 हजार 2 सौ 50 रुपए पहुंच रहे हैं, जो बढ़कर 3 हजार हो जाएंगे। भाजपा शासन में महिलाओं का सामाजिक, आर्थिक और राजनैतिक सशक्तिकरण हुआ। स्थानीय निकाय चुनाव और शिक्षक भर्ती में 50 प्रतिशत पुलिस की नौकरियों में 30 प्रतिशत तथा अन्य भर्तियों में 33 प्रतिशत आरक्षण निर्धारित किया गया। भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू ने कहा कि इस बार अकेले स्थानीय निकाय चुनावों में स्व- सहायता समूहों की करीब 17 हजार बहनें चुनाव जीती हैं। श्री साहू ने कह कि कांग्रेस केवल नारी सम्मान की बात भर कर रही है। छिंदवाड़ा की ही बात करें तो भाजपा ने विधानसभा चुनाव में दो महिलाओं को प्रत्याशी बनाया है, लेकिन कांग्रेस के नारी सम्मान को पोल खुल गई है। नारी सम्मान की बात करने वाली कांग्रेस ने सातों विधानसभा में केवल पुरुष प्रत्याशियों को ही मौका दिया है। कांग्रेस की समंतवादी सोच महिलाओं को प्रतिनिधत्व का मौका देने से रोकती है।
इस अवसर पर भाजपा प्रत्याशी विवेक बंटी साहू के साथ उनके पिता नरेंद्र साहू, माता श्रीमती शशि साहू, विधानसभा संयोजक अलकेश लांबा सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे