छिन्दवाड़ा गरबा आयोजन करने वाली समितियो को इस बार बजरंग दल की चेतावनी मिली है बजरंग दल जिला संयोजक शैलेश यदुवंशी ने सभी नवदुर्गा पंडाल में धार्मिक गाने के अलावा कोई भी फिल्मी गाने ना बजाया जाए इस बात का विशेष ध्यान रखने को कहा है साथ मे कहा है कि सनातन धर्म के आस्था के साथ खिलवाड़ सहन नहीं किया जाएगा गरबा के पंडाल में माताएं बहने गरबा खेलने पूर्ण परिधान में ही जाए गरबा एक साधना है जिसमें अर्धनग्न वस्त्र पहनकर अश्लीलता का प्रदर्शन ना करें सभी हिंदू बहने माताओ से निवेदन किया गया और साथ ही सभी गरबा स्थलों में बजरंग दल का विशेष पहरा रहेगा और कोई भी गैर हिंदू गरबा पांडाल में प्रवेश होने पर उनकी खैर नहीं साथ ही किसी भी पंडाल में लोग नशे का सेवन करके उपस्थित ना हो और कोई ऐसा करता पाया गया तो बजरंग दल की तरफ से ऐसे लोग पर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here