छिन्दवाड़ा शहर के वार्ड नंबर 14 के रहवासियों का आज पारा उस समय आसमान में चढ़ गया जब फिर आज कचरा गाड़ी उनके गाली में नही आई इससे गुसाएय लोगो ने अपने घरों का कचरा बीच चौक पर फेंक दिया और नारे बाजी की लोगो का कहना कि कई दिनों से कचरा गाड़ी उनके घरों से कचरा उठाने नही आ रही है इसकी शिकायत उन्होंने पार्षद और अधिकारियों से भी की पर कोई सुनवाई नही होने के कारण आज वार्ड के लोगो ने घर का कचरा बीच चौक पर फेंक दिया







