छिन्दवाड़ा वैज्ञानिक दीपक आचार्य की कल रात नागपुर के अस्पताल में ह्रदय गति रुकने से उनकी मृत्यु हो गई । 1 सप्ताह पहले नागपुर में अपना चेकअप कराने निजी अस्पताल में गए थे वहाँ उनका इलाज चल रहा था जानकारी के अनुसार ईलाज के दौरान ही कल देर रात उनकी मौत हो गई । इस दुखदायी घटना से शहर में शोक की लहर दौड़ गई दीपक आचार्य एक मिलनसार और बहुत शानदार व्यक्तित्व की धनी थे छिन्दवाड़ा के कॉलेज से स्नातक और p g किया था उनकी एक पुस्तक जंगल लैबोरेट्री काफी फेमस हुई थी देश के जाने माने पत्रकार दिनेश गौतम के बाल सखा रहे दीपक की मौत से काफी दुखी हुए उनकी अन्तयेष्टि में शामिल हुए परिवार को सांत्वना देने दिल्ली से छिन्दवाड़ा पहुँचे है खबर मध्यप्रदेश की टीम की ओर से दिव्य आत्मा की भावभूनि श्रद्धांजलि💐💐🙏🙏