छिंदवाड़ा के भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष तथा पेशे से किसान अनुज चौधरी ने अमेरिका की लूनर रजिस्ट्री इंटरनेशनल कंपनी से अपनी डेढ़ साल की बेटी अक्षता चौधरी के नाम पर चांद में 1 एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराई है। अनुज चौधरी का मानना है कि भविष्य में यदि चांद पर दुनिया बसती है तो वह भी अपना छोटा सा आशियाना चांद पर बनाएंगे। इसलिए उन्होंने अपनी डेढ़ साल की बेटी अक्षता चौधरी के नाम पर यह जमीन खरीदी है।

चांद के साउथ पोल पर भारत के चंद्रयान 3 की लैंडिंग के बाद हर तरफ खुशी का माहौल है। ऐसे में छिंदवाड़ा के भाजयुमो के जिला उपाध्यक्ष ने इस सफलता के बाद अब चांद पर बसने का सपना संजो लिया है।

पिपरिया बीरसा निवासी अनुज चौधरी ने लूनर रजिस्ट्री इंटरनेशनल कंपनी को इंटरनेट बैकिंग के द्वारा 9 हजार रूपए का भुगतान किया है।

अनुज ने कुल 10 हजार रुपए इस कंपनी को दिए हैं, जिससे सात दिन के भीतर उन्हें रजिस्ट्री के तमाम कागजात और जिस जमीन को उन्होंने लिया है, उसकी सीडी दी जाएगी।

भाजपा नेता का कहना है कि भारत ने साउथ पोल पर चंद्रयान 3 उतारकर दुनिया को यह दिखा दिया है कि भविष्य में चांद पर भारत का भी दावा होगा। यदि यहां जीवन की संभावना बनती है, तो भविष्य में चांद पर उनकी भी एक छोटी सी जमीन होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here