छिंदवाड़ा छिन्दवाड़ा सांसद नकुलनाथ ने कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी विक्रम अहके और पार्षद प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार कर किया। उन्होंने शहर के विभिन्न क्षेत्रों में रोड शो कर जनता से अपने प्रत्याशियों के लिए समर्थन व वोट मांगा।
सांसद नकुलनाथ ने इमलीखेड़ा चौक से रोड शो प्रारम्भ किया। उन्होंने नगर के इमलीखेड़ा, चंदनगांव सहित अन्य क्षेत्रों में बरसते पानी मे रोड शो कर, जनता से कांग्रेस के प्रत्याशियों को विजयी बनाने के लिए वोट मांगा। तेज बारिश के बीच भी सांसद उनके साथ चल रहे महापौर प्रत्याशी के अभिवादन के लिए नगर की जनता खड़ी रही। सम्बोधित करते हुए सांसद नकुलनाथ ने कहा नगर में 18 वर्षो से भाजपा की सरकार है। हालात आपके सभी के सामने है। कांग्रेस की सरकार आते ही गांव नगर बनेंगे और शहर जैसी सुविधाएं मुहैया कराई जाएगी इसके लिए हम पूर्ण रूप से संकल्पित है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here