छिन्दवाड़ा। भारत में सबसे अधिक मक्के का उत्पादन छिंदवाड़ा में किया जाता है, लेकिन किसानों को मक्के की बिक्री के लिए उचित माध्यम नही मिलने से उन्हे नुकसान उठाना पडता है। वही छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले के आदिवासियों के द्वारा भी बड़ी मात्रा मिलेट्स का उत्पादन भी किया जा रहा है, मिलेट्स की फसलों को भी बिक्री के लिए उचित माध्यम नही मिल पा रहा है। यह बात सांसद बंटी विवेक साहू ने चेन्नई में एफसीआई के प्रतिनिधियों के साथ में आयोजित बैठक के दौरान कही।
सांसद बंटी विवेक साहू ने एफसीआई के प्रतिनिधियों को बताया कि भारत में सबसे अधिक 18 लाख मीटिक टन मक्के का उत्पादन छिंदवाड़ा में किया जाता है। अब देश में अन्य स्थानों में भी मक्के का उत्पादन शुरू हो गया है। लेकिन किसानों को मक्के का सही दाम और माध्यम उपलब्ध नही होने से उन्हे नुकसान उठाना पड रहा है। उन्होंने एफसीआई के प्रतिनिधियों से कहा कि आपके द्वारा जिस तरह से गेहू और चावल की खरीदी की जाती है, उसी तरह मक्के की खरीदी की भी व्यवस्था की जाएं, जिससे की किसानों को मक्के का उचित दाम मिल सके।
सांसद श्री साहू ने एफसीआई के प्रतिनिधियों को बताया कि छिंदवाड़ा और पांढुर्ना जिले के आदिवासियों के द्वारा भी बड़ी मात्रा मिलेट्स जैसे ज्वार, बाजरा व अन्य फसलों का उत्पादन भी किया जाता है, लेकिन मिलेट्स की फसलों को भी उचित दाम और माध्यम नही मिल पा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में कुपोषण को खत्म करने में मिलेट््स की महत्पुर्ण भुमिका है। सांसद श्री साहू ने एफसीआई के प्रतिनिधियों से कहा कि मिलेट्स की खरीदी भी एफसीआई के माध्यम से की जाएं। इस अवसर सांसद बंटी विवेक साहू ने कमेटी की अध्यक्ष और कमेटी के सदस्यों के साथ में पौधारोपण भी किया।
सांसद ने कहा फसलों के लिए हो साइलो की व्यवस्था
बैठक में सांसद बंटी विवेक साहू ने एफसीआई के प्रतिनिधियों को बताया कि उनके लोकसभा क्षेत्र में फसलों को रखने के लिए साइलो की व्यवस्था नही है। पिछले दिनों जमीन पर बोरी के साइलो की व्यवस्था की गई थी, लेकिन वह भी बंद हो गई है। साइलो की व्यवस्था नही होने से किसानों को फसलो के नुकसान के साथ-साथ हमाली में भी अधिक खर्च आ रहा है। उन्होंने बताया कि यदि साइलो की व्यवस्था हो जाती है तो किसान उनकी फसलों को ट््रालियों में लाकर साइलो में रख सकते है। जिससे हमाली का खर्च तो कम होगा ही साथ ही फसले भी सुरक्षित रहेगी। वर्तमान में किसानों की फसले खुले में रहने से बारिश के कारण उन्हे बड़ा नुकसान उठाना पड रहा है। सांसद श्री साहू ने बैठक के दौरान दक्षिणी रेलवे के महाप्रबंधक, सीडब्डुसी के एमडी और तमिलनाडु सरकार के मुख्य सचिव के साथ में भी तमिलनाडु मे रेलवे सहित अन्य मददों पर महत्वपुर्ण चर्चा की। सांसद ने बैठक के बाद दोपहर में चेन्नई में एन.टी.एच. लैब और बी.आई.एस. दक्षिणी क्षेत्रीय कार्यालय प्रयोगशाला ( एसआरओएल) का निरीक्षण किया। उन्होंने रात्रि विश्राम चेन्नई में ही किया।
संसद की प्रमुख स्थायी समिति उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण की कमेटी की बैठकों का आयोजन दिल्ली के लोकसभा भवन सहित देश के अन्य स्थानों में लगातार किया जा रहा है। इन बैठकों में सांसद बंटी विवेक साहू लगातार शामिल होकर देश के ज्वलिंत मुददों पर अपने महत्वपुर्ण सुझाव रख रहे है। उनके महत्वपुर्ण सुझावों को कमेटी के द्वारा देश में लागू भी किया जा रहा है। इसी के तहत सांसद श्री साहू 6 दिन तक कमेटी के साथ में तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई और दो केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी एवं अंडमान और निकोबार द्वीप के प्रवास पर है।
सांसद आज हैवलॉक (स्वराज द्वीप) का दौरा करेंगे
सांसद बंटी विवेक साहू 8 जनवरी को सुबह 10ः30 बजे चेन्नई से पोर्ट ब्लेयर के लिए प्रस्थान करेंगे। 12ः30 बजे पोर्ट ब्लेयर श्री विजय पुरम आगमन और हैवलॉक (स्वराज द्वीप) के लिए प्रस्थान करेंगे। दोपहर 03 बजे हैवलॉक द्वीप स्वराज द्वीप पहुंचेगे। वे यहां पर दोपहर 4 बजे खाद्य गोदाम/ उचित मूल्य की दुकान और एफसीआई व पीडीआई हैवलॉक का दौरा करेंगे और हैवलॉक में रात्रि विश्राम करेंगे।
सांसद बंटी विवेक साहू 9 जनवरी को 11ः00 बजे अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में ’खाद्यान्न का भंडारणः मौजूदा बुनियादी ढांचा और भविष्य की रणनीति’ विषय पर एफसीआई व सीडब्लुसी के प्रतिनिधियों और प्रधान सचिव, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामले विभाग, अंडमान और निकोबार प्रशासन के साथ बैठक में अनौपचारिक चर्चा करेंगे।







