छिन्दवाड़ा- श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में सिख धर्मावलंबियों ने भव्य नगर कीर्तन निकाला। इसमें बड़ी संख्या में सिख समुदाय सहित अन्य धर्मों के लोग भी शामिल हुए ।
नगर कीर्तन का शुभारंभ स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब से किया गया।
जो संतोषी माता मंदिर, चारफाटक, बड़ी माता मंदिर, मेन रोड, फव्वारा चौक, मानसरोवर काम्पलेक्स से होता हुआ पुराना बैल बाजार चौक, ब्रिज के नीचे से श्याम टाकीज,
शनिचरा बाजार पहुंचा। नगर कीर्तन पुन: गुरुद्वारा साहिब पहुंचा जहां उसका समापन होगा।
नगर कीर्तन का जगह-जगह स्वागत किया गया। इस दौरान पुलिस द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए गए थे।
पूरे मार्ग पर जगह-जगह संगत नगर कीर्तन के साथ गुरु की पालकी के दर्शन के लिए खड़ी नजर आई।
वहीं, पालकी के दर्शन कर संगत ने लंगर भी ग्रहण किया। कीर्तन के दौरान बताया गया कि
श्री गुरु तेग बहादुर जी की शहादत आने वाली पीढिय़ों को शांति दया और सवतंत्रता का संदेश देती रहेगी।
गुरु साहिब की शहादत किसी एक समुदाय के लिए नहीं बल्कि पूरी मानव जाति के लिए प्रेरणास्रोत है।
हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर जी धर्मनिरपेक्षता के सच्चे प्रतीक थे और उन्होंने मानव व उनके धार्मिक अधिकारों की रक्षा के लिए शहादत दी थी।
नगर कीर्तन में पटियाला से आए रागी जत्था दर्शन सिंह मस्तुआणा और अमृतसर से आए कथावाचक गगनदीप सिंह ने विशेष रूप से हाजिरी भरी। दोनों ही आज एवं 25 नवंबर को सुबह एवं शाम दीवान में
हाजिरी भरकर कीर्तन करेंगे एवं कथा सुनाएंगे। नगर कीर्तन में गुरु सिंग सभा कीं अध्यक्ष परमजीत कौर बेदी, अजिंदर सिंह बेदी, भगवान श्रीचंद पब्लिक स्कूल के संचालक मनजीत सिंह बंदी, कुलदीप अरोरा, रिंकल बेदी, सतपाल सिंह बग्गा, जसपाल सिंह भमरा, बंटी बेदी, सोनू टुटेजा के अलावा बड़ी संख्या में अन्य संगत मौजूद रही।







